CA फाउंडेशन की अध्ययन सामग्री (Study Material) 2025 Download करे – PDF

Table of Contents

अगर आप CA foundation अध्ययन सामग्री (study material) के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो इसके लिए आपको कहीं भी भटकने की जरुरत नहीं है | CA फाउंडेशन का study material ऑनलाइन उपलब्ध है जिसे आप ICAI की वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते है | 

CA फाउंडेशन अध्ययन सामग्री ( Study Material)

सीए बनने के लिए CA फाउंडेशन प्रथम चरण है | CA Foundation course में 4 पेपर होते है | इसके पाठ्यक्रम में  वित्तीय लेनदेन, और इनके प्रबंधन की बुनियादी बातों के बारे में बताया गया है | इसके साथ ही इसमें व्यसायिक संस्थाओं पर लगने वाली  कानून प्रक्रिया और कर प्रणाली के बारे में बताया गया है| 

छात्रों की अच्छी पढाई के लिए CA Foundation Study Material में इसके पुरे पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है | अगर छात्र इस अध्ययन सामग्री के साथ सही दिशा और समझ के साथ आगे बढ़ते है, तो वे निश्चित तौर पर पहली ही बार में में इसे पास कर सकते है | 

VSI International School Jaipur

यदि आप सितंबर 2025 के लिए सीए फाउंडेशन परीक्षा तिथि जानना चाहते हैं। सीए फाउंडेशन सितंबर 2024 के लिए परीक्षा तिथियां 13, 15, 18 और 20 2025 हैं। अधिक विवरण जानने के लिए लिंक देखें।

VSI CA Foundation Sept 2025 & Jan. 2026 Exams

Register Now: CA Foundation Coaching


CA Foundation के Papers

  1. Paper-1: Principles and Practice of Accounting
  2. Paper-2: Business Laws and Business Correspondence and Reporting
  3. Paper-3: Business Mathematics and Logical Reasoning & Statistics
  4. Paper-4: Business Economics and Business and Commercial Knowledge

ICAI ने प्रत्येक विषय के अनुसार CA Foundation syllabus को विभाजित किया है | अध्ययन सामग्री के शुरुआती पेजों में ही इसके पुरे पाठ्यक्रम और उसके लिए किस तरह के कौशल की जरुरत होगी इसके बारे में बताया गया है | छात्र शुरआती पेजों में बताई प्रक्रिया के द्वारा CA Foundation Study Material pdf ( पीडीएफ ) को डाउनलोड कर सकते है | 

किसी भी तरह के बदलाव और नए जोड़े गए विषय के साथ ही भूल सुधार के बारे में भी ca foundation study material  में उल्लेख किया गया है | अगर छात्र पुरानी अध्ययन सामग्री के साथ तैयारी कर रहे है तो उन्हें इन बदलावों, नए जोड़े गए विषयों और सुधारी गयी भूलों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए | 

    Get all the details about the CA Foundation Course

    सीए फाउंडेशन की अध्ययन सामग्री (CA Foundation Study Material in Hindi) से होने वाले फायदे  –

    1. हम परीक्षा की  तैयारी के लिए आसानी से पुरे पाठ्यक्रम( syllabus) को पूरा कर सकते है | 
    2. हमें सीए फाउंडेशन के बिलकुल नए सिलेबस की पूरी जानकारी रहती है |
    3. अध्ययन सामग्री से आपको परीक्षा के सही पैटर्न के बारे जानकारी होती है | 
    4. हमें ये भी पता चलता है की किस अनुसार हमे प्रश्नों के उत्तर देने है | 

    क्या CA फाउंडेशन की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री पर्याप्त है 

    CA Foundation ka study material

    सीए के पुरे कोर्स को CA foundation study material में शामिल किया गया है | यह आपकी पढाई के लिए बेहद फायदेमंद है|  इसमें पुरे पाठ्यक्रम को तो शामिल किया ही गया है, साथ ही कुछ और जरुरी प्रश्नों के बारे में बताया गया है | इसके अलावा  कुछ और संस्थान है जो की CA foundation study material का स्कैन करा कर संकलन करते है, जिन्हे की आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है | सीए फाउंडेशन की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री के अलावा टेस्ट पेपर(Test Paper), सैंपल पेपर(Sample Paper ), मॉक टेस्ट पेपर (Mock Test Paper), पिछले साल के प्रश्न पत्र का अध्ययन भी लाभकारी है | 

    CA फाउंडेशन Study Material में क्या बदलाव हुए जानिए 

    सीए फाउंडेशन (CA Foundation) में अकाउंट विषय के लिए 2 प्रकार की अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है, और अन्य पेपर के लिए एक ही अध्ययन सामग्री( study material) होती है | 

    अकॉउंट पेपर में क्या बदलाव हुए 

    CA फाउंडेशन के नवंबर 2019 और 2020 की परीक्षा के लिए इस अध्ययन सामग्री में यूनिट 4 और 5 को सामूहिक रूप से शामिल नहीं किया गया है और चैप्टर 6 लेखांकन और विशेष लेनदेन और बेसिक एकाउंटिंग अनुपात की रॉयल्टी खाते को नवंबर 2019 की परीक्षाओं के लिए नए पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है | 

    अन्य पेपर में और किसी तरह के बदलाव नहीं किये गए है | छात्र आसानी से इस अध्ययन सामग्री (study material) को ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है | हम उम्मीद करते है कि यह जानकारी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होगी | 

    जरूर जाने : CA फाउंडेशन ऑनलाइन क्लासेज

    आप CA फाउंडेशन का study material इस page के माधयम से download कर सकते है  – Click Here.

    Share:
    Table of Contents
    Open chat
    1
    Hello
    Can we help you?