हाल ही में ICAI ने CA इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया है | और फिर एक बार जयपुर के विद्यासागर इंस्टीट्यूट के छात्र ने इसमें AIR 1st रैंक हासिल की है | VSI के छात्र अक्षत गोयल ने इस बार 800 में से 735 अंक हासिल कर CA इंटरमीडिएट के इतिहास में सबसे अधिक अंक लाने का रिकॉर्ड कायम किया है | इतनी बड़ी कामयाबी के बाद अक्षत ने अपने इंटरव्यू में बताया की उन्होंने कैसे तैयारी की और किस तरह उन्होंने इतनी बड़ी सफलता हासिल की |
तो आइये जानते है CA इंटरमीडिएट AIR 1st रैंक हासिल करने वाले छात्र अक्षत गोयल के इंटरव्यू के कुछ अंश –
सबसे पहले अक्षत आपको बधाई इतनी बड़ी सफलता के लिए |
थैंक्स |
Q – अक्षत आपको कैसा महसूस हो रहा है ca इंटरमीडिएट के इतिहास में सबसे अधिक अंको के साथ AIR 1st रैंक पाकर ?
मुझे बहुत ही अच्छा लगा जब ICAI के प्रसिडेंट का फोन आया और उन्होंने मुझे बताया की मेरी CA इंटरमीडिएट में 1st रैंक बनी है | घर में सब बहुत खुश थे | मेरी मम्मी तो ख़ुशी के मारे रोने भी लग गयी थी | और जैसे ही लोगो को पता लगा है वैसे ही बधाई देने के लिए हमारे घर वाले रिश्तेदारों के फोन आने लग गए थे |
Q – क्या आपको उम्मीद थी की आपकी ऑल इंडिया 1st रैंक आएगी ?
मुझे 1st रैंक आने की तो उम्मीद नहीं थी लेकिन मुझे पता था की मेरे अच्छे मार्क्स आयेंगे और हो सकता है की रैंक आ जाये | लेकिन 1st रैंक के बारे में मैंने सोचा नहीं था | लेकिन मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है की मुझे CA इंटरमीडिएट में 800 में से 735 मार्क्स मिले जो की CA इंटरमीडिएट के इतिहास में अब तक के सबसे अधिक मार्क्स है |
Q – आपने किस तरह पढाई की और आपकी पढ़ने का क्या पैटर्न और स्ट्रेटजी थी जिससे की आपको इतनी बड़ी सफलता मिली ?
मैंने पढाई के लिए ICAI के मॉड्यूल से ही पढाई की थी | मैंने पढाई के लिए और किसी तरह की रेफरेंस बुक का सहारा नहीं लिया | मैंने रोजाना 10 से 14 घंटे पढाई की थी | इसके अलावा मॉक टेस्ट से भी मेरे सब्जेक्ट अच्छे से क्लियर हुए | मैंने 2 फुल टैस्ट मॉक सीरीज की थी | इससे मुझे अपने एग्जाम के समय में फुल कोर्स करने में मदद मिली | इससे पूरा रिवीजन भी हो जाता था साथ ही टेस्ट भी हो जाता था| और इसी कारण एग्जाम में मेरे इतने अच्छे नंबर आये |
Q – आपने किस CA इंस्टीट्यूट से कोचिंग की थी जिसके कारण आपने CA इंटरमीडिएट के इतिहास में सबसेअधिक अंक लाकर रिकॉर्ड बनाया ?
मैंने कोचिंग जयपुर के विद्यासागर कैरियर इंस्टीट्यूट से की थी | यहाँ पर हमें CA मॉड्यूल के हिसाब से पढ़ाया गया समय समय पर मॉक टेस्ट सीरीज और कोर्स के रिवीजन से मेरे सभी कॉन्सेप्ट क्लियर हुए | क्युकी आप तभी अच्छे अंक हासिल कर सकते है जबकि आप CA मॉड्यूल के अनुसार पढाई करें |इसके साथ ही आर सी शर्मा की गाइडेंस से भी हमे मदद मिली | वो हर समय हमारी किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए तैयार रहते है |
Q – आपको किन किन लोगों ने मोटिवेट किया ?
मुझे मेरी बहन अनुषा गोयल ने मुझे मोटिवेट किया इसके आलावा मेरे पेरेंट्स और VSI के आर सी शर्मा सर और अन्य टीचर्स ने भी प्रॉब्लम सॉल्व करने के साथ साथ मुझे मोटिवेट भी किया | इसके अलावा एग्जाम के दौरान मेरे दादाजी की भी तबियत खराब थी | और घर के सभी लोग उनकी देखभाल में लगे थे | तब भी सभी ने मुझे पढाई के लिए मोटिवेट किया | मेरे दादा की डेथ भी मेरे एग्जाम के बाद हुई | ऐसे में उनका आशीर्वाद भी मेरे साथ रहा| इस सफलता के लिए मेरी मेहनत पढाई के साथ ही सभी लोगो का सहयोग रहा |
Q – VSI में टीचर्स का कैसा सहयोग मिला आपको, कैसे उन्होंने आपकी तैयारी में मदद की ?
पहली बात VSI का माहौल बहुत ही अच्छा है यहाँ पर छात्रों में अच्छे अंक लाने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रहती है | इसके साथ ही VSI में टीचर्स हर समय प्रॉब्लम सॉल्व के लिए तैयार रहते थे | उन्होंने हमें अपने फोन नंबर दे रखे थे, जिससे हम उन्हें कभी भी फोन करके अपनी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते थे | इसके अलावा VSI के निदेशक आर.सी.शर्मा का सहयोग और मार्गदर्शन समय समय मिलता रहा | और उनके मार्गदर्शन से ही मुझे इतने अच्छे अंक और रैंक हासिल हो पायी |
Q – आप CA इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को क्या मैसेज देना चाहेंगे |
मैं अपने सभी CA स्टूडेंट्स साथियों से कहना चाहूंगा की अगर आप CA इंटरमीडिएट या आगे CA फाइनल की परीक्षा पास करना चाहते है तो इसके लिए एक गुरु मन्त्र है और वो है जम कर मेहनत | इसका कोई विकल्प नहीं है | अपने मन में ठान लें की आपको अच्छे से अच्छे नंबर लाने है और इसी के साथ प्रॉपर गाइडेंस के साथ अपनी CA इंटरमीडिएट की तैयारी में जुट जाये | और इंटरमीडिएट पास करने के बाद आपको दुगुने जोश के साथ CA फाइनल की तैयारी करनी चाहिए | क्यूंकि इसमें परीक्षा के साथ ही आपको आर्टिकलशिप में लिए भी मेहनत करनी होती है |