साइंस से 12th पास करने वाले छात्रों के मन में यह सवाल हो सकता है की क्या वे चार्टेड एकाउंटेंट कोर्स कर सकते है? क्या साइंस के छात्र चार्टेड एकाउंटेंट बन सकते है ? और क्या कोई ऐसा छात्र है जिसने 12th साइंस के बाद CA कोर्स किया हो और आज वो चार्टेड एकाउंटेंट बन गया हो? चार्टेड एकाउंटेंट कोर्स को कॉमर्स से जोड़कर देखा जाता है | इसलिए साइंस स्ट्रीम के मन में इस तरह का सवाल का आना वाजिब है | अगर इस तरह के सवाल आपके मन में भी है तो इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे इसलिए इस आर्टिकल को बड़े ध्यान से पढ़ें |
Also Read in English: How to become CA after 12th Science
क्या एक साइंस स्टूडेंट चार्टेड एकाउंटेंट बन सकता है ?
चार्टेड एकाउंटेंट कोर्स एक बहुत ही प्रतिष्ठित कोर्स है और इसे पास करने के लिए जूनून और समर्पण होना चाहिए | आप किसी भी विषय से 12th पास करने के बाद इस कोर्स को कर सकते है | यदि आपने विज्ञान विषय से 12th पास की हो या फिर ग्रेजुएशन की हो आप चार्टेड एकाउंटेंट बन सकते है |
इसमें किसी तरह की शंका नहीं है की अगर आप कॉमर्स बैकग्राउंड से है तो यह फायदेमंद है क्यूंकि इसके मुख्य पेपर जैसे अकॉउंटिंग में आपको पहले से ही अच्छी समझ होगी | लेकिन अकॉउंटिंग के अलावा भी इसमें और भी बहुत सरे विषय है जो की सभी के लिए नए होते है फिर चाहे आप कॉमर्स बैकग्राउंड से हो या नहीं |
पुरे CA कोर्स को 3 भागों में बांटा गया है |
जो भी छात्र CA कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है वे 12th पास करने के बाद CA course की प्रवेश परीक्षा CA फाउंडेशन की परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवायें | क्यूंकि 12th पास करने के बाद ही आप CA में आवेदन के लिए योग्य हो पाते है |
ICAI के लिए साइंस और कॉमर्स के छात्रों में किसी भी तरह का कोई भी फर्क नहीं करता है | परीक्षा में बैठने के लिए नियम और शर्ते दोनों के लिए एक ही समान होती है |
अधिकांश साइंस स्टूडेंट कॉमर्स विषयों से अनजान होते है और उन्हें लगता है की चार्टेड अकाउंटेंट कोर्स उनके लिए बहुत ही मुश्किल होगा | लेकिन असल में साइंस के छात्रों के लिए यह ज्यादा आसान होता है क्यूंकि वे पहले ही गणितीय गणना करने में वे पारंगत होते है और चार्टेड अकाउंटेंट को तो फाइनेंस सेक्टर में अंको के खिलाडी के रूप में जाना जाता है | और उनसे फाइनेंसियल रेशियो का रिव्यू देने और वित्तीय विश्लेषण करने का काम करते है |
साइंस के छात्रों के सामने सबसे बड़ी चुनौती अकॉउंटिंग पर पकड़ बनाना होता है क्युकी अकॉउंटिंग विषय चार्टेड एकाउंटिंग कोर्स का मूल विषय है | आप चार्टेड अकॉउंटिंग में तब तक अच्छा नहीं कर सकते है जब तक की आपको अकॉउंटिंग विषय में गहराई से जानकारी ना हो |
और विषय तो सभी छात्रों के लिए नए है तो उसके लिए तो आपको पढाई करनी होती है कॉमर्स के छात्रों की तरह |
CA फाउंडेशन कोर्स को 4 विषयों में बांटा गया है |
- लेखांकन के सिद्धांत और व्यवहार (Principles and Practices of Accounting.)
- व्यापारिक कानून और सामान्य अंग्रेजी (Mercantile Laws and General English)
- व्यावसायिक गणित, तार्किक तर्क और सांख्यिकी (Business Mathematics, Logical Reasoning and Statistics)
- व्यापार अर्थशास्त्र और व्यावसायिक और वाणिज्यिक ज्ञान (Business Economics and Business and Commercial Knowledge)
जैसा की हम पहले ही बता चुके है की अकॉउंटिंग विषय चार्टेड अकॉउंटिंग कोर्स का एक महत्वपूर्ण विषय है | इसलिए इस विषय के हर टॉपिक की आपको गहराई से जानकारी होनी चाहिए | इस विषय की अच्छी तैयारी के लिए आप कोचिंग कर सकते है |
अगला विषय है व्यापारिक कानून | यह विषय कॉमर्स और साइंस दोनों ही स्ट्रीम के छात्रों के लिए नया विषय है | इसमें छात्रों को व्यापारिक कानून की जानकारी के साथ कॉन्ट्रेक्ट एक्ट, पार्टनरशिप एक्ट और सेल्स ऑफ़ गुड्स एक्ट के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया है | इसके साथ ही सामान्य अंग्रेजी को भी जोड़ा गया है जिसमे अग्रेंजी की बेसिक जानकारी दी गयी है |
CA फाउंडेशन कोर्स में अगला विषय है व्यावसायिक गणित , लॉजिकल रीजनिंग और स्टेटिक्स | साइंस से आये छात्रों के लिए यह सबसे पसंदीदा विषय है लेकिन कॉमर्स के छात्रों के लिए यह एक कठिन विषय है | इस विषय में 20% अंक लॉजिकल रीजनिंग के होते है| बाकि बचे अंक स्टेटिक्स और मैथ्स दोनों में समान रूप से बंटे होते है |
इसके बाद आता है व्यापार अर्थ शास्त्र और व्यावसायिक और वाणिज्यिक ज्ञान | यह CA फ़ाउंडेशन का अंतिम विषय है| इस विषय को कॉमर्स छात्र पहले भी पढ़ चुके होते है | लेकिन साइंस के छात्रों को घबराने की जरुरत नहीं है यह एक आसान विषय है और इसका गहराई से अध्ययन करने की जरुरत नहीं है| आप सही मार्गदर्शन और नियमित पढ़ाई से इस विषय को आसानी से पास कर कर सकते है |
CA फ़ाउंडेशन के पहले दो विषय लेखांकन के व्यवहार और सिद्धांत और व्यापारिक कानून और सामान्य अंग्रेजी सब्जेक्टिव पेपर है | और अंतिम 2 पेपर व्यावसायिक गणित, तार्किक तर्क एवं सांख्यिकी और व्यापार अर्थ शास्त्र और व्यावसायिक और वाणिज्यिक ज्ञान ऑब्जेक्टिव पेपर है |
ये सभी पेपर 100 अंक के है और पास होने के लिए प्रत्येक विषय में मिनिमम 40% अंक और सभी विषयों में 50% अंक लाना जरूरी है | इसलिए आपको प्रत्येक विषय को ध्यान से पढ़ने की जरुरत है | ध्यान रखे की ऑब्जेक्टिव पेपर में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है | एक गलत उत्तर देने पर ¼ अंक काटे जाते है और सही उत्तर देने पर 1 अंक मिलेगा |
CA एंट्रेंस लेवल को पास करने के बाद CA कोर्स के अगले दोनों लेवल भी समान है | आपको कॉमर्स स्टूडेंट की तरह दोनों लेवल के 8 पेपर पास करने होंगे |
हम सभी विज्ञान के छात्रों को सीए संस्थान में शामिल होने का सुझाव देते हैं। VSI सीए फाउंडेशन कोचिंग के सभी विवरण प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
आज हजारों छात्र साइंस छोड़कर कॉमर्स ले रहे है और इनमें से बहुत से आज CA है तो बहुत से छात्र MBA प्रोफेशनल के रूप में काम कर रहे है |
तो यदि साइंस छात्र है और 12th पास करने के बाद चार्टेड एकाउंटेंट बनना चाहते है तो आप CA course में प्रवेश ले सकते है| लेकिन इस कोर्स के लिए आपको पूर्ण समर्पण और कड़ी मेहनत की जरुरत है | हालाँकि भारत में CA का उच्च वेतन होने के बावजूद बहुत से छात्र इसमें सफल नहीं हो पाते है लेकिन अगर आप मेहनत करते है और टाइम मैनेजमेंट और सही गाइडेंस के साथ पढाई करते है तो आपको CA बनने से कोई नहीं रोक सकता है |
जाने : CA की सैलरी हिंदी में
तो इस आर्टिकल से आप समझ गए होंगे की अगर आप साइंस के छात्र है और चार्टेड एकाउंटेंट बनना चाहते है तो आप बन सकते है और आपके मन में जो भी सवाल है उम्मीद करते है की उन सभी के जवाब आपको मिल गए होंगे |
यह भी देखें: 12वीं के बाद क्या करें