कॉमर्स स्टूडेंट 12th बोर्ड की तैयारी कैसे करें

Table of Contents

कक्षा 12 वीं के अंक आपके कैरियर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते है | 12th क्लास में प्राप्त अंक तय करते है की आगे आपकी पढाई कैसी होगी और अगर आप इसमें अच्छे अंक प्राप्त करते है तो आपको स्कालरशिप भी मिलती है | 12th बोर्ड के अंक भविष्य में आपके सी.वी का हिस्सा बनते है साथ ही कई तरह की सरकारी नौकरी के लिए भी योग्यता आपके 12th के नंबर पर निर्भर करती है | अब तो आप समझ गए ही होंगे की 12th बोर्ड के नंबर आपके लिए कितने महत्वपूर्ण है | इसलिए इसमें अच्छे नंबर लाने के लिए आप अपनी 100 % कड़ी मेहनत करें और अच्छे नंबर प्राप्त करें | इसलिए आज से प्लान बनाये और पढाई में जुट जाएँ | 

अगर कॉमर्स स्टूडेंट की बात करते है तो इसके लिए पढाई के लिए अलग तरह से प्लान करने की जरुरत है | क्यूंकि कॉमर्स स्ट्रीम की पढाई अन्य  दोनों साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम से अलग होती है | जहां आर्ट्स में थ्योरिटिकल पेपर अधिक होते है और यहाँ पर आपको अच्छे से पढ़कर और रचनात्मक लेखन की जरुरत  होती है | वही साइंस के छात्रों को फॉर्मूले, अवधारणाएं अगिनत संख्यात्मक प्रश्नों का अभ्यास करना होता है | कॉमर्स स्ट्रीम की पढाई इन दोनों से बहुत अलग होती है | कॉमर्स में छात्रों के सामने इसके विशाल सिलेबस, बड़ी संख्या में गणना और व्यवसाय से जुड़े मामले समझने की चुनौती होती है|  

हम आज आपको कुछ सुझाव देंगे जिससे आप 12th कॉमर्स बोर्ड में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकेंगे | लेकिन ये सुझाव तब ही कारगर होंगे जब आप यह तय कर लेंगे की आप मन लगाकर पुरे समर्पण और ध्यान लगाकर इसकी पढाई करेंगे | 

तो आइये जानते है कॉमर्स स्टूडेंट  किस तरह 12th बोर्ड की तैयारी कर सकते है, इसके लिए हम आपको विषय के अनुसार कुछ सुझाव दे रहे है जिन्हे अमल में लाकर आप अच्छे नंबर प्राप्त कर पाएंगे – 

लेखांकन ( Accountacy)

हर कोई जानता है की अकॉउंटेन्सी कॉमर्स का सबसे मुख्य विषय है | इसलिए एकाउंट्स के बेसिक कांसेप्ट आपके क्लियर होने चाहिए और आपको उनकी अच्छी समझ होनी चाहिए | इसलिए अपने पेपर को पूरी प्रवीणता के साथ पूरा करें | इसके अलावा जब भी आप कोई भी एंट्री करते है तो उसके निचे नरेशन जरूर लिखें | बैलेंस शीट को सही फॉर्मेट में बनाएं | और आपको जहां भी जरुरत लगे वहां नोट लिखकर उसकी जानकारी जरूर दें| 

अकॉउंटेन्सी पढ़ने के लिए कुछ सुझाव 

  1. जनरल एंट्री के बारे में आपकी अच्छी समझ होनी चाहिए | अगर आप किसी लेनदेन को समझ सकते है तो आप किसी भी प्रश्न को आसानी से हल कर सकते है |
  2. कुछ अध्याय जैसे कम्पनी एकाउंट्स, कैश फ्लो स्टेटमेंट और पार्टनरशिप फर्म पुरे पेपर का 60% हिस्सा कवर करती है |
  3. फॉर्मूलों को केवल पढ़े  उन्हें समझे भी , उनका रिवीजन करें जिससे की उन्हें आप भूल ना पायें|
  4. बोर्ड एग्जाम में बैलेंस शीट, ट्रायल बैलेंस और लेजर फॉर्मेट के अच्छे नंबर होते है | इसलिए आप अपने उत्तर को बैलेंस शीट, ट्रायल बैलेंस या  लेजर फॉर्मेट में सही तरह से प्रस्तुत करके अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते है | 
  5. अकॉउंटेन्सी की अच्छी समझ के लिए अभ्यास की जरुरत होती है | आप जितने अधिक से अधिक सवाल हल करते है आपकी अकॉउंटेन्सी की समझ उतनी ही बढ़ती है | इसके लिए केवल रेफरेंस बुक्स से ही नहीं बल्कि पिछले साल के प्रश्नपत्रो को भी हल करें | 
  6. अक्सर छात्र अकॉउंटेन्सी के केवल प्रेक्टिकल भाग पर ही ध्यान देते है और थ्योरटिकल पर अधिक ध्यान नहीं देते है | जबकि अकॉउंटेन्सी का थ्योरिटिकल पार्ट भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की प्रेक्टिकल | 
  7. और जहा भी जरुरत लगे वहां उत्तर के साथ नोट जरूर लिखे | 

Business Studies  – 

बड़ी संख्या में छात्र बिजनेस स्टडीज को एक अच्छे अंक आ सकने वाले पेपर के रूप में मानते है | यह  विषय समझने और लिखने में आसान है | इसलिए आप अच्छे नंबर पाना चाहते है तो आपको इस पर खास ध्यान देने की जरुरत है | 

बिजनेस स्टडीज के लिए सुझाव 

  1. बिजनेस स्टडीज एक थ्योरिटिकल पेपर है और इसमें किसी तरह का कोई प्रेक्टिकल सवाल नहीं होता | इसलिए इसे अच्छे से याद रखने के लिए समय से रिवीजन करने की जरुरत होती है |
  2. अच्छी तरह से याद रखने के लिए इसका सही तरह से रिवीजन करने की जरुरत है | इसके लिए चैप्टर के पूरा होते ही उसका रिवीजन करें और अगला चैप्टर पूरा होते ही पहले और दूसरे दोनों चैप्टर का रिवीजन करें | साथ के साथ रिवीजन करने से आपके दिमाग में उन चैप्टर की पूरी तस्वीर दिमाग में कैद हो जाएगी और आप उसे भूल नहीं पाओगे |
  3. बिजनेस स्टडीज में बहुत सारे सवाल में आपकी राय मांगी जाती है जैसे की क्या आप इस कथन से सहमत है | इस प्रश्न के उत्तर को आपको इस तरह प्रस्तुत करना होता है की आप अपनी राय दे रहे हो | इसकी शुरुआत आप इस आसान तरिके से कर सकते है जैसे  की मैं इस कथन से सहमत हूँ क्यूंकि ……… | इस तरह आप इसमें अच्छे नंबर प्राप्त कर पाएंगे | 
  4. कोर्स की पढ़ाई शुरू करते ही साथ ही साथ उसके शार्ट नोट्स तैयार कर लें | ये शॉर्ट्स नोट्स आपके रिवीजन करते वक्त बहुत काम आते है | क्युकी जब परीक्षा में बहुत कम समय बचता है तो ऐसे में इतने कम समय में आप पुरे कोर्स का रिवीजन नहीं कर सकते है |
  5. अपने उत्तर को नंबर और पॉइंट के अनुसार प्रस्तुत करें | क्यूंकि लम्बे पैराग्राफ को पढ़ने से परीक्षक परेशान हो सकता है इसलिए अगर आप उसे पॉइंट और नंबर के आधार पर लिखतेहै तो इससे उन्हें समझने  सरलता होती है आपको अच्छे नंबर मिल पाते है |

Economics ( अर्थशास्त्र) 

अक्सर छात्र यह सोचकर परेशान होते रहते है की इकोनॉमिक्स के इस बड़े कोर्स को वह कैसे पूरा कर पाएंगे | लेकिन यह कोर्स उन छात्रों को ही बड़ा लग सकता है जो की कोर्स को समझने के लिए कई तरह की रेफरेंस बुक्स का उपयोग करते है | लेकिन जो छात्र केवल अपने सिलेबस कोर्स की किताब से पढाई करते है उनके लिए यह समय पर्याप्त होता है कोर्स को पूरा करने और उसका रिवीजन करने के लिए | 

इकोनॉमिक्स में आप तभी अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते है जबकि आपकी विश्लेषणात्मक और तार्किक स्किल अच्छी हो | अर्थशास्त्र की अवधारणाओं की समझ अच्छी होनी चाहिए आप जब कुल उत्पाद और सीमांत उत्पाद या कुल निश्चित लागत और औसत निश्चित लागत के बीच सम्बन्ध को समझ पाएंगे तब ही आप इस विषय में अच्छे नंबर प्राप्त कर पाएंगे | 

अर्थशास्त्र की पढाई के लिए सुझाव 

  1. क्युकी यह कोर्स बहुत बड़ा है इसलिए आपको चाहिए की इसके लिए आप छोटे छोटे नोट्स तैयार कर ले | इन नोट्स से परीक्षा के वक्त पुरे कोर्स का रिवीजन करने में आपको आसानी होगी |
  2. दोनों इकोनॉमिक्स मैक्रो और माइक्रो दोनों में कई तरह के डाइग्राम होते है| इसलिए आपको इन डाइग्राम को बनाने का अभ्यास होना चाहिए | अगर आप पेपर में अच्छे डाइग्राम बनाते है तो आपको अंक मिलते है लेकिन अगर आपके डाइग्राम सही नहीं है तो आपको किसी भी तरह अंको का लाभ नहीं होता है| 
  3. अर्थशास्त्र के पेपर के कॉन्सेप्ट्स और टर्म में बहुत अंतर होता है| इसलिए इनमें अंतर समझने के लिए आपको तैयारी की जरुरत है| साथ ही इसे सारणीबद्ध रूप से प्रस्तुत करना भी आपको आना चाहिए | तभी आप पेपर में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे |
  4. पिछले साल के पेपर्स को भी सॉल्व करें इससे आपको परीक्षा का क्या पैटर्न रहता पता चलता है और साथ ही आप यह भी समझ पाते है की परीक्षक आपसे क्या पूछना चाहता है |
  5. परीक्षा से एक दिन पहले आपको उन नोट्स जो की आपने पहले कोर्स को पढ़ते वक्त तैयार कर लिए थे उन नोट्स के साथ पुरे कोर्स का रिवीजन करना चाहिए |

यह वो सुझाव है जिनसे कॉमर्स के छात्रों को 12th की तैयारी में  आसानी होगी और इन पर अमल करके छात्र 12th बोर्ड रिजल्ट में 80% से ऊपर अंक ला पाएंगे | 

हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगा | अगर आपके मन में कोई सवाल हो  तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर लिख सकते है |

Share:
Table of Contents
Open chat
1
Hello
Can we help you?