Important Announcement

CA कोर्स में ग्रेजुएशन के बाद सीधी भर्ती योजना

Table of Contents

आज के इस लेख में आप जान सकेंगे की स्नातक ( Graduation) करने के बाद आप CA कोर्स में Direct Entry Scheme के तहत आवेदन कर सकते है | इस योजना के तहत आपको सीए में बिना एंट्रेस टेस्ट पास करे CA कोर्स में में प्रवेश मिल जाता है | ICAI ने यह सीधी भर्ती योजना 1 अगस्त 2012 को लॉन्च की थी जिसके तहत छात्र स्नातक करने के के बाद सीधे CA intermediate के लिए आवेदन कर सकते है | 

CA कोर्स  में डायरेक्ट एंट्री के लिए आवश्यक योग्यता 

 जो छात्र नीचे दी गयी सभी योग्यता को पूरा करते है  वह डायरेक्ट एंट्री स्कीम के तहत CA कोर्स के लिए Registration  कर सकते है | 

  1. जिन छात्रों ने कॉमर्स से Graduation और Post Graduation कम से कम 55% अंको के साथ पास की है, वे CA कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है | इसके अलावा Non Commerce छात्र जिन्होंने 60% अंको के साथ पास की है, वे CA कोर्स में Intermediate लेवल के लिए सीधा आवेदन कर सकते है | 
  2. जो छात्र ICSI या ICWA की Intermediate लेवल की परीक्षा पास कर चुके है, वे छात्र CA इंटरमीडिएट लेवल के लिए आवेदन कर सकते है | उन्हें CA कोर्स के एंट्री लेवल टेस्ट CA foundation कोर्स को पास करने के आवश्यकता नहीं है | 

स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्रोविजन रजिस्ट्रेशन 

जो छात्र स्नातक के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे है, वे भी CA Intermediate  के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | लेकिन आर्टिकलशिप वे तभी शुरू कर पाएंगे जब वे अपनी Graduation paas का सर्टिफिकेट आवश्यक नंबरो के साथ जमा करा देंगे | 

आप CA Intermediate Registration Form यहाँ से Download कर सकते है | 

आपको Graduation पास का प्रूफ इसकी परीक्षा पूरी होने के 6 महीने के अंदर अंदर और ICITSS Traning ( Orientation course and Information Technology)  पूरी करने के साथ ही करवाना होगा | 

अधिक पढ़ेंHow to become CA in India?

ICSI / ICWA  इंटरमीडिएट पास छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

जो छात्र दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ कम्पनी सेक्रेटरी ऑफ़ इंडिया और दी इंस्टीट्यूट कॉस्ट ऑफ़ वर्क अकाउंट्स का intermediate लेवल पास कर चुके है वे बिना CA फाउंडेशन की परीक्षा पास किये CA Intermediate के लिए आवेदन कर सकते है |

  1. ICSI और ICWA के छात्रों के लिए CA इंटरमीडिएट में दाखिले की प्रक्रिया सामान्य रुट से आने वाले छात्रों के सामान है | 
  2. Registration के बाद CA Intermediate Exam के लिए 8 महीने का समय होता है पढाई के लिए | 
  3. ये एक  समय में एक ग्रुप या दोनो ग्रुप के लिए आवेदन कर सकते है | 
  4. दोनों ग्रुप या कोई एक ग्रुप पास करने के बाद ये छात्र आर्टिकलशिप के लिए आवेदन कर सकते है | 
  5. दोनों ग्रुप की परीक्षा पास करने के बाद ये छात्र CA फाइनल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है | 
  6. AICITSS की 4 सप्ताह की ट्रेनिंग को छात्र प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के अंतिम 2 वर्षो के साथ कर सकते है लेकिन CA फाइनल की परीक्षा से पहले | 
  7. ये छात्र CA फाइनल की परीक्षा के लिए आवेदन आर्टिकलशिप के अंतिम 6 महीनो के प्रशिक्षण के दौरान कर सकते है | 
  8. आर्टिकलशिप ट्रेनिंग पूरी करें | 
  9. सीए फ़ाइनल के दोनों ग्रुप की परीक्षा पास करें | 
  10. चार्टेड अकाउंटेंट के तौर पर ICAI की  सदस्य्ता लें | 

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन छात्रों के लिए प्रक्रिया

  1. वे छात्र जिन्होंने कॉमर्स से Graduation और Post Graduation मिनिमम 55% अंको के साथ पास की है , वे सीधी भर्ती योजना के तहत CA Intermediate के लिए आवेदन कर सकते है | इसके अलावा वे छात्र जिन्होंने कॉमर्स के अलावा अन्य विषयों से स्नातक ( Graduation ) और परा स्नातक (Post Graduation) या इनके समकक्ष डिग्री मिनिमम 60% अंको के साथ पास की है वे भी बिना CA Foundation की परीक्षा को पास किये सीधे CA Intermediate के लिए आवेदन कर सकते है | 
  2. 3 साल की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग शुरू करने से पहले आपको 4 सप्ताह की ICITSS ( Orientation Program and Information Technology ) की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी | 
  3. 3 साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के के लिए आवेदन करें | 

9 महीने की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग सफलता पूर्वक पूरी करने के बाद आप CA Intermediate की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है | 

  1. Intermediate के दोनों ग्रुप की परीक्षा को पास करें |
  2. इसके बाद CA Final की परीक्षा के लिए Registration करें |
  3. अंतिम 2 वर्षो की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के साथ ही आप 4 सप्ताह की AICITSS ट्रेनिंग करनी होगी लेकिन इसे अंतिम वर्ष की परीक्षा से पहले  पूरी करनी होगी | 
  4. 3 साल की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग पूरी करें | 
  5. CA फाइनल के दोनों ग्रुप की परीक्षा पास करें | 
  6. अंत में चार्टेड अकाउटेंट के तौर पर ICAI के  सदस्य बने | 

CA इंटरमीडिएट के लिए डायरेक्ट एंट्री रूट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 

सीधी भर्ती योजना के तहत जो छात्र CA Intermediate कोर्स के लिए अपना Registration करवाना चाहते है उन्हें निचे दी गयी फीस जमा करानी होगी | निचे फीस का चार्ट देखें –

रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारीदोनों ग्रुप एक ग्रुप
रजिस्ट्रेशन फीस 15000 
छात्र गतिविधि शुल्क ( Student Activities Fees) 2000 
लेख सहायक के रूप में रजिस्ट्रेशन फीस 1000 
कुल फीस 180001000

डायरेक्ट एंट्री रूट के छात्रों के लिए अलग से 200 रूपये और विदेशी छात्रों को 20$ का भुगतान करना होगा |

आज के इस लेख में हमने 1 अगस्त 2012 को की गयी घोषणा के अनुसार सीधी भर्ती योजना ( Dairect Entry Root) से आने वाले छात्र किस तरह CA कोर्स में प्रवेश ले सकते है इसके बारे में जाना | इसके साथ ही इसमें क्या योग्यता जरुरी है इसकी पूरी प्रक्रिया की स्टेप बाई स्टेप जानकारी ली | इसके साथ ही इसमें क्या फीस होगी इसके बारे में भी जाना | 

जरूर पढे: 12वीं के बाद सीए कैसे बनें

हम उम्मीद करते है की आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा | और ऐसे ही और  जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद | 

Share:
Table of Contents
Open chat
1
Hello
Can we help you?