Important Announcement

बच्चों के कैरियर बनाने में माता पिता की भूमिका

Table of Contents

हमारे जीवन में मातापिता हमारे सबसे पहले गुरु होते है | जो हमे सही राह दिखाते है और उनकी दिखाई राह पर ही आगे बढ़ते हुए हम सफलता प्राप्त करते है | बच्चों के कैरियर चुनाव में भी माता पिता का महत्वपूर्ण रोल होता है | क्यूंकि माता पिता बच्चों के सबसे बड़े शुभचिंतक होते है और उनसे अच्छा मार्गदर्शन बच्चो को और कोई नहीं दे सकता है | इसलिए माता पिता को भी बच्चों के लिए एक अच्छा कैरियर विकल्प चुनने में मदद करनी चाहिए जिससे की बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो और वे ख़ुशी ख़ुशी जीवन व्यतीत कर सके | एक स्टडी में भी यह बात सामने आयी है की जिन बच्चो को कैरियर चुनने में अपने माता पिता का सहयोग और समर्थन प्राप्त होता है उनकी क्षमता और  प्रदर्शन बहुत अच्छा रहता है उन बच्चो की तुलना में जिन्हे अपने माता पिता का सहयोग प्राप्त नहीं होता है | 

लेकिन ऐसे में माता पिता के सामने भी जिम्मेदारी आ जाती है की वह अपने बच्चो को सही कैरियर चुनने में कैसे मदद करें | लेकिन चिंता ना करें हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे आपको अपने बच्चो के सही कैरियर चुनने में मदद मिलेगी | 

किस काम में रूचि है

किसी भी काम को अच्छे से करने के लिए यह जरुरी है की वह आपकी पसंद का हो | इससे उस काम को केवल आप काम समझकर पूरा नहीं करेंगे बल्कि आप उस काम को एक हॉबी के रूप में करेंगे | इससे उस  काम को करने में मजा आएगा और काम परफेक्ट तरीके से होगा और आप उसमें कदम दर कदम सफलता हासिल करेंगे | 

लेकिन अगर आप वह काम चुन लेते है जिसे करना आपको पसंद नहीं है तो आपके लिए उसे करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और उसे करना आपके लिए एक सजा की तरह हो जाता है | इसलिए पेरेंट्स को चाहिए की वे बच्चों की पसंद को देखते हुए उसे उसकी पसंद का कैरियर चुनने में मदद करें | बच्चा अगर डॉक्टर, इंजीनियर,चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहता है या स्पोर्ट्समैन बनना चाहता है उसे उसकी पसंद के अनुसार उसका कैरियर चुनने दें |

भविष्य में संभावनाएं 

किसी भी करियर को चुनने से पहले यह भी देखे के आने वाले समय में उस क्षेत्र में किस तरह की संभावनाए है | क्यूंकि तकनीक के इस दौर में दुनिया तेजी से बदलती जा रही है और आज के समय में कुछ पॉपुलर जॉब्स है जो हो सकता है भविष्य में ना रहे और कुछ ऐसे क्षेत्र भी है जो आज भले ही कम लोकप्रिय हो लेकिन आने वाले समय में उन क्षेत्र में ही सबसे अधिक संभावनाएं पैदा होंगी | 

वेतन और उसमे बढ़ोत्तरी 

कोई भी जॉब चुनने के लिए एक सबसे बड़ी जरुरत होती फाइनेंसियल सिक्योरिटी | कोई भी कैरियर ऑप्शन चुनते वक्त यह भी ध्यान रखना जरुरी है की उस सेक्टर में सैलेरी पैकेज क्या रहता है और उसमे कितने इंक्रीमेंट होने की सम्भावना रहती है | क्युकी बच्चे अच्छी लाइफ स्टाइल जिए  तो इसके लिए यह भी जरुरी है की उनका वेतन अच्छा हो और समय समय पर उसमें इंक्रीमेंट मिलता रहे|  

ऐसा कोर्स ना चुने जो बोझ लगे

अपने बच्चो के लिए कोई भी कोर्स का चुनाव करते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखे की कोई भी ऐसा कोर्स ना चुने जिससे की आप आर्थिक रूप से वहन ना कर सके | क्युकी जैसे MBA और इंजीनियरिंग कुछ ऐसे कोर्सेज है जिनके करने में अधिक खर्चा आता है और इनके कॉलेज भी बड़े शहरों में होते है जहाँ पर रहना बच्चो के लिए काफी महंगा साबित होता है | ऐसे में आप कुछ और कोर्सेज जैसे CA Course , CS, डिजिटल मार्केटिंग, फैशन डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग जैसे कोर्स भी कर सकते है जिनमें फीस कम है साथ ही इनमे कैरियर ऑप्शन भी अच्छे है  साथ ही आप अच्छी अर्निंग्स भी कर सकते है |

बच्चों को कैरियर काउंसिलिंग  

बच्चों और उनके पेरेंट्स की कैरियर के बारे में असमंजस की स्थिति को  देखते हुए कई कॉलेज और इंस्टीट्यूट कैरियर कॉउंसलिंग सेशन भी लगाते है जहा बच्चे और उनके पेरेंट्स आकर बच्चो की योग्यता और उनके  इंट्रेस्ट के हिसाब से कैरियर काउंसलर उन्हें सही कैरियर ऑप्शन चुनने में मदद करते है | इन कैरियर कॉउंसलिंग सेशन में जाकर आप अपने बच्चों को सही कैरियर चुनने में मदद कर सकते है | 

आज समय बदल गया है बच्चों को सही कैरियर चुनने में मदद करे ना की उन पर अपने मन के कोर्स चुनने का दबाव डालें | साथ ही उन पर पढाई के दौरान जॉब करने का दबाव ना डालें | इससे उनकी पढाई बाधित होती है और वह अपने सही कैरियर पथ से भटक जाते है | इसलिए आप अपने बच्चों के साथ मिलकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए सभी बातों को ध्यान में रखते हुए एक सही कैरियर चुनने में मदद करें |

जांचे : कक्षा 12 वी के बाद के कोर्सेज

Share:
Table of Contents
Open chat
1
Hello
Can we help you?