Important Announcement

CA बनने के बाद करें ये कोर्सेज

Table of Contents

चार्टेड अकाउंटेंट बनना किसी सपने के सच होने के जैसा है, और आपके सामने कैरियर के रूप में कई रस्ते खुल जाते है | सीए पास करना आसान नहीं है और कड़ी मेहनत और लगन से इसे पास किया जा सकता है | यह एक बहुत ही प्रतिष्टापूर्ण पद है और इससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होती है | लेकिन क्या सीए बनना आपके कैरियर के लिए अंतिम पड़ाव है या कुछ और भी है जिससे आप अपने कैरियर को और भी ऊँचा आयाम दे सकते है | आज हम इस बारे में भी आपको कुछ बताएंगे जो की आपके कैरियर के लिए बहुत ही लाभकारी होगा | इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें | 

इस बात में कोई भी संशय नहीं है की चार्टेड अकाउंटेंट बनने के बाद आप एक बहुत ही  अच्छी लाइफस्टाइल , नाम और शोहरत पाते है | लेकिन अगर सीए बनने के बाद आप कुछ और कोर्सेज कर लेते है तो यह अन्य सीए की तुलना में आपको बढ़त दिलाते है और किसी भी संस्था में आपकी उन्नति में सहायक होते है | इन कोर्सेज के करने से आप कई और कामों को करने में भी सक्षम हो जाते है | और कई कामों को एक साथ संभालने की आपकी काबिलियत उच्च पदों पर नियुक्त होने की आपकी संभावना को बढ़ा देती है | 

तो आइये जानते है उन कोर्सेज के बारे में जिन्हे की आप CA करने के बाद कर सकते है | 

DISA ( Diploma in Information System Audit )

DISA एक डिप्लोमा कोर्स है जो ICAI द्वारा सिस्टम सुरक्षा और ऑडिट के लिए जारी किया जाता है | ICAI द्वारा लाइंसेंस प्राप्त DISA कोर्स ICASA द्वारा संचालित किया जाता है और इसके लिए चार्टेड अकाउंटेंट ही आवेदन कर सकते है | यह कोर्स उनके लिए अनिवार्य है जो की बैंक ऑडिट और इनफार्मेशन सिस्टम ऑडिट करना चाहते है | DISA थोड़ा कठिन है लेकिन अगर आप अपना स्वतंत्र कार्य करना चाहते है या बैंक और इन्फॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट करना चाहते है तो इसे करना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | CA के बाद DISA को सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है | 

CISA (Certified Information System Auditor)

CISA एक विश्व प्रसिद्ध सुचना प्रणाली ऑडिट पर आधारित कोर्स है जो की यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में स्थित ISACA  द्वारा संचालित किया जाता है | यह उन लोगो के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो की समझ नहीं पा रहे है की उन्हें CA बनने के बाद क्या करना चाहिए | इस कोर्स को इस तरह डिजाइन किया गया है जिससे आप जोखिम आधारित सुचना प्रणाली को अच्छे से ऑडिट कर पाएं | /CISA एक अंतरास्ट्रीय कोर्स है और इसकी वेल्यू DISA की तुलना में अधिक है | 

CIA  (Certified Internal Auditor)

CIA एक विश्व प्रसिद्ध कोर्स है जिसमें की आंतरिक लेखा परिक्षण के लिए IIA द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाता  है | अगर CA कोर्स करने के बाद आप आंतरिक लेखा परीक्षक के तौर पर अपने कैरियर को आगे बढ़ाना चाहते है तो आपको इस कोर्स को जरूर करना चाहिए | इस कोर्स को करने से आपको विस्तृत रूप से GAAP (आम तौर पर स्वीकृत लेखांकन सिद्धांत) और SOX  (Sarbanes-Oxley Act) के बारे में जान पाएंगे | 

CFA (Chartered Financial Analyst)

अगर किसी का फाइनेंसियल सेक्टर में बहुत रूचि है तो आप CFA कोर्स कर सकते है | यह एक प्रोफेशनल सर्टिफाइड कोर्स है जो की CFA इंस्टीट्यूट द्वारा करवाया जाता है | यह कोर्स पूरी दुनिया में मान्यता प्राप्त है जो की वैश्विक  निवेश के मामले में मजबूत आधार प्रदान करता है साथ ही इसमें पोर्टफोलियो के बेहतर प्रबंधन को भी सिखाया जाता है | 

ACCA  (Association of Chartered Certified Accountants)

आप इस कोर्स के बारे में पहले भी सुन चुके होंगे की इसको करने के बाद अंतरास्ट्रीय स्तर पर आपके सामने अंतरास्ट्रीय स्तर पर कई कैरियर के रास्ते खुल जाते है | यह ऐसा कोर्स है जिसको करने के बाद आप 180 से अधिक देशो में कार्य कर सकते है | ACCA एक दुनिया भर में प्रसिद्ध निकाय है जिसे की अकॉउंटिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में महारत हासिल है | यहाँ पर आप UK GAAP, IFRS और अन्य अंतराष्ट्रीय कानूनों के बारे में जान सकते है | 

ACCA कोर्स CA कोर्स को मान्यता प्रदान करता है | इसलिए अगर आप CA करने के बाद इस कोर्स को करते है तो आपको इसका लाभ होता है | इस कोर्स में कुल 14 पेपर होते है और अगर आप CA पास कर चुके है तो है | 

आपको 9 पेपर पास करने में छूट मिलती है और आप केवल 5 पेपर पास करके ही इस कोर्स को पूरा कर सकते

जरूर पढ़े – ACCA vs CA


 आज हमने आपको जितने भी कोर्सेज के बारे में ऊपर जानकारी दी है आप उनमे से किसी भी कोर्स को अपनी रूचि और योग्यता के अनुसार चुन सकते है | चार्टेड अकाउंटेंट एक बहुत ही मान्यता प्राप्त और प्रतिस्ठा पूर्ण डिग्री है | और साथ ही इन कोर्सेज को करने से आपकी उन्नति और भी निश्चित हो जाती है और आप अपने जीवन में नाम प्रतिष्ठा के साथ अपने परिवार की जीविका के लिए अच्छा धन भी कमा पाते है | लेकिन डिग्री आपको किसी भी कम्पनी में प्रवेश दिला सकती है लेकिन वहां पर किया गया काम ही आपको अपने कैरियर में उन्नति दिलाता है | 

Share:
Table of Contents
Open chat
1
Hello
Can we help you?