Important Announcement

CA की फीस कितनी होती है? Total CA Course Fees in Hindi 2025

Table of Contents

कॉमर्स स्ट्रीम में चार्टर्ड अकाउंटेंसी सबसे ज्यादा चुना जाने वाला कोर्स है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसके तीन स्तर हैं – फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल। यदि आप पहले प्रयास में सभी स्तरों को पास कर लेते हैं, तो सीए कोर्स की अवधि 5 वर्ष होगी। अब सीए उम्मीदवारों के मन में यह सवाल उठता है कि इन 5 वर्षों के लिए कुल सीए कोर्स की फीस क्या है।

इस लेख में आप जानेंगे कि CA कोर्स की फीस कितनी होती है। आपको सभी स्तरों पर सीए पंजीकरण शुल्क, परीक्षा फॉर्म, आर्टिकलशिप और कोचिंग कक्षाओं की फीस का भी पता चल जाएगा।

जरूर पढे: सीए कैसे बनें


CA की फीस कितनी होती है?

भारत में सीए कोर्स की कुल फीस 2 से 3 लाख रुपये है। यह सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के 5 साल के लिए कुल सीए कोर्स फीस है। इसके अलावा, ग्रेजुएशन के बाद सीए कोर्स की फीस 1 से 2 लाख रुपये है।

ICAI CA की फीसभारतीय छात्रविदेशी छात्र
सीए फाउंडेशन₹11,300$1105
सीए इंटरमीडिएट (सिंगल ग्रुप)₹28,000$925
सीए इंटरमीडिएट (दोनों ग्रुप)₹34,200$1500
सीए इंटरमीडिएट (डायरेक्ट एंट्री)₹34,400$1500
आर्टिकलशिप शुल्क₹2,000 
सीए फाइनल₹39,800$1650
कुल सीए कोर्स फीस₹87,300$4255

Check the total CA course fees in English from this page.


CA  फाउंडेशन कोर्स की फीस 

सीए फाउंडेशन कोर्स सीए बनने का प्रथम चरण है | यह सीए कोर्स में दाखिले के लिए एंट्री लेवल कोर्स है | सीए फाउंडेशन कोर्स में छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करने के बाद आवेदन कर सकते है | सीए में दाखिले के लिए छात्र हिंदी या अंग्रेजी किसी भी माध्यम से सीए फाउंडेशन के लिए आवेदन कर सकते है | 

क्रमांकफीस की जानकारी फीस ( भारतीय छात्र)USD फीस ( विदेशी छात्र) 
1.फाउंडेशन विवरण पुस्तिका शुल्क( Foundation Prospects cost)200 20 $
2.सीए फाउंडेशन पंजीकरण शुल्क (CA Foundation Registration Fees)9000700 $
3.सीए फाउंडेशन फॉर्म फीस (CA Foundation Form Fees)20020 $
4. सदस्य पत्रिका के लिए पत्रिका शुल्क (Subscription Fees for Member’s Journal (Optional)40040 $
 कुलयोग9800780 $ 

CA  इंटरमीडिएट के लिए फीस

सीए कोर्स में अगला चरण  है सीए इंटरमीडिएट | सीए की प्रवेश परीक्षा को पास करने के  बाद छात्र सीए के दूसरे चरण यानि की इंटरमीडिएट के लिए आवेदन कर सकते है | इस परीक्षा में 8 पेपर होते है | और इसकी परीक्षा हर साल मई और नवंबर महीने में लगती है | 

क्रमांकफीस की जानकारी फीस 2 ग्रुप (भारतीय छात्र)फीस 1 ग्रुप (भारीतय छात्र )Usd फीस 2 ग्रुप  ( विदेशी छात्र) फीस 1 ग्रुप 
2.सीए इंटरमीडिएट पंजीकरण शुल्क (CA Intermediate Registration Fees)1500011000  
3.सीए इंटरमीडिएट के लिए छात्र की गतिविधि शुल्क (Student’s Activity Fees for CA Intermediate)20002000  
4. एक लेख सहायक के रूप में सीए इंटरमीडिएट पंजीकरण शुल्क CA Intermediate Registration Fees as an article assistant1000   
 कुलयोग (Total) 18000130001000600

सीए इंटरमीडिएट के लिए आवेदन  करने के लिए 2 मार्ग है | एक तो सामान्य मार्ग जिसमे छात्र सीए फाउंडेशन की परीक्षा पास करके आवेदन कर सकते है | सामान्य मार्ग से आने वाले छात्र एक ग्रुप या दोनों ग्रुप के लिए आवेदन कर  सकते है | 

इसके अलावा वे छात्र जिन्होंने स्नातक (Graduation) या इसके समकक्ष कोई डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पास कर ली है वे छात्र डाइरेक्ट एंट्री के तहत बिना CA फाउंडेशन परीक्षा को पास किये बिना भी सीए इंटरमीडिएट के लिए आवेदन कर सकते है | ऐसे छात्र इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन के समय विवरण पत्रिका (prospects) का शुल्क जमा कराकर एक ग्रुप या दोनों ग्रुप के लिए आवेदन कर सकते है | 


Get Updates from VSI Jaipur

Hey CA aspirants, if you want the VSI admission details, crucial updates about the CA courses, or the VSI expert-made mock test papers, then fill out the form below.

    [cf7-simple-turnstile]


    सीए फाइनल कोर्स फीस 

    सीए फाइनल कोर्स अंतिम चरण है सीए कोर्स|  इस चरण की परीक्षा पास करने के बाद आप सीए बन जाते है और सीए के तौर पर अपना कार्य शुरू कर सकते है| सीए फाइनल कोर्स में आवेदन करने के लिए सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट के चरण की परीक्षा को पास करना जरुरी है | 

    क्रमांक फीस की जानकारी भारतीय छात्र विदेशी छात्र 
    1.सीए फाइनल रजिस्ट्रेशन फीस22000 Rs.1100$

    आर्टिकलशिप  ट्रेनिंग फीस

    सीए फ़ाइनल के  लिए आवेदन करने के लिए CA  फाउंडेशन और CA इंटरमीडिएट पास करने के साथ ही 3 साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग करना भी जरुरी है| आर्टिकलशिप की ट्रेनिंग के लिए छात्र इंटरमीडिएट के 2 ग्रुप या 1 ग्रुप को पास करने के बाद  आवेदन कर सकते है | 

    ICAI ने 3 साल की आर्टिकलशिप के लिए 2000 फीस निर्धारित की है | 

    भारत में ICITSS की फीस 

    सीए इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद और आर्टिकलशिप ट्रेनिंग से पहले ICITSS प्रोग्राम से गुजरना पड़ता है जिसमे कई तरह की तकीनीकी और अन्य तरह की जानकारी दी जाती है | 

    सूचना प्रौद्योगिकी कार्यक्रम (Information Technology Program) – 6500 रुपये 

    उन्मुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Program)  – 7000 रूपये 

     भारत में AICITSS फीस

    छात्रों को अपनी आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के अंतिम के 2 वर्षो में एडवांस सुचना प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्रबंधन व संचार अभ्यास कार्यक्रमों को पूरा करना होता है |  इन दोनों कोर्स में क्या फीस रहती है इसका विवरण निचे दिया जा रहा है | 

    एडवांस सुचना तकनीक कार्यक्रम – 7500 रूपये 

    प्रबंधन और संचार कौशल – 7000 रूपये 

    ये भी पढ़े : CA की सैलरी हिंदी में

    हमें उम्मीद है की सीए कोर्स के तीनों चरण और अन्य प्रशिक्षण में क्या फीस रहती है इसके बारे में  आपको पूरी जानकारी हो गयी होगी | साथ ही हम आशा करते है की यह जानकारी आपके सीए कोर्स के लिए काम आएगी | ICAI ने सीए कोर्स की फीस को सामान्य रखा है जिससे की एक सामान्य परिवार से भी कोई छात्र CA कर सकता है |

    तुलना करें : CA vs CMA

    Share:
    Table of Contents
    Open chat
    1
    Hello
    Can we help you?