Important Announcement

सीए फाइनल न्यू स्कीम कोर्स 2024 की पूरी जानकारी हिंदी मैं

Table of Contents

सीए फाइनल कोर्स  की परीक्षा चार्टेड अकाउंटेंट बनने के अंतिम चरण की परीक्षा है और इसमें सफल होने के बाद आप सीए के रूप में किसी अच्छी कम्पनी में जॉब कर सकते है या फिर स्वतंत्र रूप से अपना कार्य शुरू कर सकते है | सीए फ़ाइनल कोर्स सीए बनने का सबसे कठिन और महत्वपूर्ण पड़ाव है और इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए सही दिशा के साथ कड़ी मेहनत के साथ पढाई करने की जरुरत होती है | आज की इस पोस्ट में हम आपको सीए फाइनल कोर्स से जुडी पूरी जानकारी जैसे सीए फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, फीस, योग्यता, परीक्षा फॉर्म, प्रवेश पत्र और परिणाम के बारे में पूरी जानकारी देंगे | 

सीए फाइनल की परीक्षा साल में 2 बार मई और नवंबर महीने में  ली जाती है | और जो छात्र सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके है तथा साथ ही 2 वर्ष की आर्टिकलशिप में से जो छात्र 2 वर्ष की आर्टिकलशिप पूरी कर चुके है वे सीए फाइनल कोर्स के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |

सीए फाइनल की परीक्षा इसके तीनो चरण की परीक्षा में सबसे कठिन मानी जाती है और हर साल का रिजल्ट इसका बहुत ही कम रहता है | इसलिए इसे पास करने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत की जरुरत होती है | सीए फाइनल में आपको कानून , अंतराष्ट्रीय कर प्रणाली,लेखांकन और अन्य वित्तीय प्रबंधन की बारीकियों से अध्ययन कराया जाता है | 

इसके अलावा, आईसीएआई नवंबर 2024 परीक्षा के लिए सीए फाइनल एडमिट कार्ड जारी करेगा, रिलीज की तारीख और डाउनलोड प्रक्रिया जानने के लिए लेख देखें।

जरूर देखे: CA फाइनल डेट शीट 

जरूर देखे: CA कोर्स गाइड

CA फाइनल कोर्स की पूरी जानकारी 2024

CA  फाइनल कोर्स की परीक्षा चार्टेड अकाउंटेंट बनने के अंतिम चरण की परीक्षा है और इसमें सफल होने के बाद आप सीए बन जाते है | 

CA फाइनल के लिए योग्यता ( CA Final Course 2024 Eligibility in Hindi)

  • जो छात्र सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके है | 
  • साथ ही 3 साल की आर्टिकलशिप में से 2 साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग पूरी कर चुके है | 

CA फाइनल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ( CA Final Registration Process 2024 in Hindi)

CA फाइनल के रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया नीचे दी जा रही है इसलिए इसे ध्यान से पढ़ें | 

  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | 
  • अब ऊपर दिए गए Tab में Student पर click करें| अब आपको Course Registration का विकल्प दिखेगा उस पर क्लीक करें  | 
  • अब इसके बाद registration form पर क्लीक करें | 
  • अब फॉर्म में मांगी गयी नाम, मोबाईल नंबर , जन्म तारीख और लिंग सबंधित जानकारी को भरें | 
  • सभी जानकारी को भरने के बाद इसे दाखिल करें | अब आपको आपके नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा | 
  • अब यह OTP डालकर से सत्यापित करें | 
  • अब  लॉगिन करें और मांगी गयी अन्य जानकारी को भरें | 
  • अब रजिस्ट्रेशन फीस और ट्रेनिंग फीस का भुगतान करें | 

इन सभी जानकारी को भरने के एक महीने के अंदर आपको ICAI द्वारा रजिस्ट्रेशन लैटर भेजा जायेगा | 

CA फाइनल के रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज 2024 (Documents)

  • अगर छात्र विदेश है तो उसके लिए वहां की नागरिकता का सत्यापित प्रमाण पत्र | 
  • अगर छात्र किसी विशेष श्रेणी (SC/ST/OBC या निःशक्तजन) है तो उसका प्रमाण पत्र | 
  • CA इंटरमीडिएट/ IPCC  की अंक तालिका | 
  • ICITSS प्रमाण पत्र  

CA फाइनल रजिस्ट्रेशन फीस

सीए फाइनल के लिए कुल फीस के रूप में 39800 रूपये का भुगतान करना होता है | इनमे से 22000 रूपये तो रजिस्ट्रेशन के वक्त और 3300 रूपये परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होता है | इसके अलावा जर्नल सदस्य्ता को सीए फाइनल में कोई शुल्क नहीं लिया जाता है | इसके अलावा लेट फीस के लिए 600 रूपये का अतिरिक्त भुगतान करना होता है | 

CA फाइनल रजिस्ट्रेशन की वैधता

एक बार भुगतान करने के बाद CA फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन की वैधता 5 साल के लिए मान्य रहती है | एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आप 10 बार प्रयास कर सकते है इसमें केवल आपको प्रत्येक प्रयास के लिए सिर्फ परीक्षा शुल्क का ही  भुगतान करना होगा | 

CA फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख

CA फाइनल के लिए आप दोनों चरण सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट को पास करने और 2 साल की आर्टिकलशिप पूरी करने के बाद पुरे वर्ष में कभी भी आवेदन कर सकते है | सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 1 मई, 2024 है।

सीए फाइनल एग्जाम पैटर्न 2024

सीए फाइनल को पास करने के लिए आपको सीए के सभी 6 पेपर में कम से कम 40% और सभी पेपर में मिलकर 50% अंक लाना जरुरी है | 

CA फाइनल सिलेबस और विषय ( CA Final Syllabus and Subjects)

ICAI ने सीए फ़ाइनल कोर्स के लिए पुरानी स्किम को संशोधित करते हुए नए ऐच्छिक पेपर जोड़े है जिनमे से छात्र कोई भी एक विषय चुन सकते है | 

  1. पेपर – 1: वित्तीय रिपोर्टिंग ( Financial Reporting)
  2. पेपर -2: उन्नत वित्तीय प्रबंधन (Advanced Financial Management)
  3. पेपर -3: उन्नत ऑडिटिंग, आश्वासन और व्यावसायिक नैतिकता (Advanced Auditing, Assurance and Professional Ethics)
  4. पेपर -4 प्रत्यक्ष कर कानून और अंतर्राष्ट्रीय कराधान (Direct Tax Laws and International Taxation)
  5. पेपर – 5: अप्रत्यक्ष कर कानून (Indirect Tax Laws)
  6. पेपर -6: एकीकृत व्यापार समाधान ( Intergrated Business Solutions)
    1. अनुभाग ए: कॉर्पोरेट और आर्थिक कानून (Section A: Corporate and Economic Laws)
    2. अनुभाग बी: रणनीतिक लागत और प्रदर्शन प्रबंधन (Section B: Strategic Cost & Performance Management)

नयी योजना के अनुसार पेपर 6 ISCA को ऐच्छिक  पेपर से बदला गया है| ऐच्छिक पेपर वैकल्पिक है | जिनमे से छात्र किसी एक पेपर को चुन सकते है | 

  • जोखिम प्रबंधन
  • अंतर्राष्ट्रीय कराधान
  • आर्थिक कानून
  • पूंजी बाजार
  • GFRs
  • मल्टी-डिसिप्लिनरी केस स्टडी

आप सीए फाइनल का नया सिलेबस ICAI के पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते है | 

जांचे: CA फाइनल के प्रशन पत्र 

सीए फाइनल परीक्षा फॉर्म 2024

रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकते है | परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दी गयी पूरी प्रक्रिया का पालन करें | 

  • ICAI पोर्टल पर जाकर अपने ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें | 
  • अपना फॉर्म भरकर अपनी परीक्षा फीस का भुगतान करें | 
  • भरी गयी सारी जानकारी को जांचे | 

अगर फॉर्म भरने में किसी तरह की गलती होती है तो आप सुधार खिड़की (Correction window) पर जाकर गलती को सुधार कर सकते है |  

CA फाइनल प्रवेश पत्र 2024

सीए फाइनल का एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 14 दिन पहले जारी किया जाएगा। यह प्रवेश पत्र बहुत जरुरी है और इस प्रवेश पत्र को दिखने के बाद ही आप CA फाइनल की परीक्षा में बैठ सकते है |

सीए फाइनल रिजल्ट (CA Final Result in Hindi) 2024

परीक्षा के 2 महीने बाद ICAI द्वारा सीए फाइनल के रिजल्ट घोषित कर दिए जाते है | आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन जान सकते है | 

इस आर्टिकल में आपने जान लिए होगा की सीए के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है इसकी फीस कितनी है, परीक्षा फॉर्म कैसे भरा जा सकता है और प्रवेश पत्र  आप कितने दिनों में प्राप्त कर सकते है | 

हम उम्मीद करते है की आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपको सीए फ़ाइनल से सबंधित सभी जानकारियां मिल गयी होंगी |

Share:
Table of Contents
Open chat
1
Hello
Can we help you?