Important Announcement

सीए फाउंडेशन कोर्स जनवरी 2025 की पूरी जानकारी: पंजीकरण, शुल्क, परीक्षा, और पाठ्यक्रम

Table of Contents

सीए फाउंडेशन सीए कोर्स का पहला स्तर है। CA फाउंडेशन कोर्स Charted Accountant बनने के लिए एक प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) है जिसे की पहले CPT के नाम से जाना जाता था | सीए फाउंडेशन की परीक्षा साल में 2 बार मई और नवंबर महीने में ली जाती है | छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास करने के बाद CA Foundation Course के लिए आवेदन कर सकते है |

सीपीटी (CPT) में वस्तुनिष्ठ प्रश्न अधिक पूछे जाते थे, जिसकी वजह से बहुत ऐसे अयोग्य छात्र भी चयनित हो जाते थे, जो केवल अनुमान के आधार पर उत्तर देते थे| इसलिए, वर्ष 2017 में, ICAI ने पाठ्यक्रम को अद्यतन किया और इसका नाम CA फाउंडेशन रखा गया।

CA Course को लेकर सभी का यह मानना था की सीए कोर्स में प्रवेश करना तो आसान है, लेकिन उसे पास करना बहुत मुश्किल | CA कोर्स में सीपीटी (CPT) को पास करना बाकि दोनों ग्रुप इंटरमीडिएट और फाइनल की तुलना में थोड़ा आसान माना जाता था | इसी को देखते हुए सीपीटी की जगह CA फाउंडेशन कोर्स को लाया गया और इसे CPT की तुलना में थोड़ा कठिन बनाया गया है |

VSI International School Jaipur

सीए फाउंडेशन कोर्स में 4 विषय होते हैं। य़े हैं:

  1. Principles and Practices of Accounting
  2. Business Law and Business Correspondence and Reporting
  3. Business Mathematics and Logical Reasoning and Statistics
  4. Business Economics and Business and Commercial Knowledge
VSI CA Foundation Jan. 2025 Exams

CA Foundation Course Details in Hindi

अगर आप CA बनना चाहते है तो आपको इसके लिए CA फाउंडेशन की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी और इसके लिए आपको CA फाउंडेशन से जुडी सारी जानकारी होनी चाहिए |

  1. आवेदन (Application Form) – CA foundation Course 2025 में आवेदन करने के लिए आप ICAI के पोर्टल पर जाकर online आवेदन कर सकते है |
  2. योग्यता (Eligibility) – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करने के बाद आप CA foundation के लिए आवेदन कर सकते है | Read about the CA Foundation eligibility criteria in English by clicking on this link.
  3. तैयारी के लिए समय (Preparation) – CA फाउंडेशन कोर्स Jan 2025 में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको 4 महीने का समय मिलता है पढाई के लिए इसके बाद आप सीए फाउंडेशन की परीक्षा में बैठ सकते है | ICAI CA फाउंडेशन  Jan 2025 की परीक्षा इस साल 12 से 18 Jan तक आयोजित की गयी है। छात्र हमारे CA Foundation Exam Date पेज पे इसकी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  4. CA Foundation की परीक्षा शुरू होने से 21 दिन पहले ICAI द्वारा admit Card जारी कर दिया जाताहै | ICAI के पोर्टल पर जाकर छात्र CA Foundation Admit Card ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है |
  5. यदि आपके आवेदन में किसी भी प्रकार की कोई गलती हो गयी है तो आप सुधार के लिए आवेदन कर सकते है | ICAI ने त्रुटि सुधार के लिए 2 खिड़कियॉ खोल रखी है जिसमे प्रत्येक के लिए समय निर्धारित किया गया है |
  6. परीक्षा परिणाम (Exam Result) – CA फाउंडेशन परीक्षा के 2 महीने के बाद CA Foundation Result घोषित किये जाते है|

Must Check: CA Foundation Study Material

CA फाउंडेशन कोर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता (CA Foundation Course Eligibility in Hindi)

CA फाउंडेशन कोर्स 2025 के लिए छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | CA फाउंडेशन की परीक्षा हर साल मई और नवंबर महीने में ली जाती है | सीए फाउंडेशन (CA Foundation) की परीक्षा में आवेदन करने के लिए कम से कम 4 महीने की अध्ययन अवधि का शेष होना जरुरी है | इसका मतलब की अगर आप Jan 2025 के लिए आवेदन करना चाहते तो आपको इसके लिए 1 Sept तक आवेदन करना जरुरी था |

CA फाउंडेशन में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ( CA Foundation Registration in Hindi)

CA फाउंडेशन में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप ICAI के पोर्टल पर जायें | वहां पर student टैब पर क्लीक करके आपको फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म को भरकर और ऑनलाइन भुगतान(payment) करके आप CA फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | भुगतान के सफल होने के साथ ही सामने एक फॉर्म आएगा जिसका एक प्रिंट निकलवा लें |

अब इस फॉर्म को छात्र हस्ताक्षर करके 7 दिन में जमा करवा दे, इसके साथ ही नीचे दिए गए दस्तावेज (Documents) को भी साथ लगाएं |

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की या प्रवेश पत्र की सत्यापित प्रति |
  2. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लगाने लिए हाल ही में ली गयी रंगीन फोटोज|
  3. अगर छात्र किसी और देश में रहता है तो उस देश की नागरिकता की सतयापित प्रति |
  4. अगर आप किसी विशेष श्रेणी जैसे SC/ST/OBC या निःशक्तजन वर्ग से है तो उसकी सत्यापित प्रमाणपत्र |
  5. नाम और जन्म तारीख के लिए 10th की मार्कशीट की सत्यापित प्रति |

CA फाउंडेशन कोर्स (CA Foundation Course in Hindi) के लिए करवाया गया रजिस्ट्रेशन 3 साल तक के लिए मान्य रहता है | और 3 साल के पुरे होने के बाद आप कुछ सामान्य फीस जमा करवाकर आप इसको 3 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है | इस फीस का निर्धारण ICAI काउंसिल करती है |

CA Foundation May 2025 में होने वाली परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी जानने के लिए पढ़े – CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | CA online Classes के बारे में पूरी जानकारी देखें।

    Get all the details about the CA Foundation Course


    CA फाउंडेशन की रजिस्ट्रेशन फीस (CA Foundation Registration Fees in Hindi)

    क्रमांकफीस जानकारीभारतीय छात्रों के लिए (INR)विदेशी छात्रों के लिए $ में
    1.फाउंडेशन प्रॉस्पेक्ट्स फीस20020
    2.फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फीस9000700
    3.छात्र पत्रिका के लिए सदस्यता शुल्क20020

    एक बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद ICAI द्वारा डाक के माध्यम से अध्ययन सामग्री छात्र के पंजीकृत पते पर भेज दी जाती है |

    CA फाउंडेशन कोर्स को 4 विषयों (Subjects) में बांटा गया है |

    1. Principles and Practices of Accounting
    2. Business Law and Business Correspondence and Reporting
    3. Business Mathematics and Logical Reasoning and Statistics
    4. Business Economics and Business and Commercial Knowledge

    इन 4 पेपर में शुरुआत के 2 पेपर को विषय आधारित और बाकी 2 पेपर को वस्तुनिष्ठ आधार पर बांटा गया है| साथ ही इनमें नेगेटिव मार्किंग को भी रखा गया है |

    CA फाउंडेशन कोर्स के लिए अध्ययन अवधि

    रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद केवल एक ही ध्येय बनाकर CA फाउंडेशन की तैयारी में जुट जायें | सीए फाउंडेशन की तैयारी करते वक्त यह ना सोचे की आपको केवल यह परीक्षा पास करनी है बल्कि हमेशा अच्छे अंकों के लिए प्रयास करें| अगर आप सीए की पढाई करते वक्त शुरुआत से ही ऊँचे लक्ष्य रखेंगे तो आपको सीए में सफलता पाने से कोई नहीं रोक पायेगा |

    CA Foundation की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता पाने के लिए टाइम टेबल बनाकर और समय का सही निर्धारण करके आप निश्चित सफलता पा सकते है लेकिन साथ ही आपको सही मार्गदर्शन की भी जरुरत होगी इसके लिए एक अच्छी कोचिंग को जॉइन करें | रजिस्ट्रेशन के बाद मिली 4 महीने के समय में आप अगर सही लगन और समय का सदुपयोग करते हुए पढाई करते है तो आप आसानी से 65 से 70 % मार्क्स ला सकते है | कोचिंग में पढाई के साथ ही आपको घर में भी मेहनत और लगन से पढाई करें | इसके अलावा आप CA फाउंडेशन की ऑनलाइन क्लासेज़ जॉइन कर सकते है |


    CA फाउंडेशन आवेदन पत्र ( CA Application Form)

    सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन इसकी पूरी प्रक्रिया नहीं है | परीक्षा से पहले ICAI के द्वारा सूचित किये जाने पर आपको इसके लिए परीक्षा फॉर्म (Exam Form) भी भरना होता है | इसके लिए आप ICAI के पोर्टल पर जाकर दी गयी राशि का भुगतान करके CA फाउंडेशन परीक्षा फॉर्म भर सकते है|

    अगर किसी कारणवश आपके द्वारा भरी गयी जानकारी ICAI में मांगे गए रिकॉर्ड से मेल नहीं खाती है तो आपका फॉर्म निरस्त कर दिया जाता है और आपको वापस से फॉर्म भरना होता है |

    उदाहरण के लिए आपके रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख में कोई गलती होती है, तो आपको वापस से रजिस्ट्रेशन करवाना होता है |

    इसलिए ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले उसे अच्छे से चेक कर लें | यदि आपने अपनी नई तस्वीर ( photos ) और हस्ताक्षर ( Signature ) को फॉर्म के साथ सलग्न नहीं किया है तो अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर को फॉर्म के साथ सलंग्न करें | और यदि आप अपने हस्ताक्षर और तस्वीर को बदलना चाहते है तो पोर्टल से फॉर्म की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके उसमे अपनी नई तस्वीर और हस्ताक्षर को किसी चार्टेड अकॉउंटेंट या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर परीक्षा विभाग में जमा करवायें | लेकिन अगर आपके पीडीएफ फॉर्म पर पहले से अगर हस्ताक्षर और तस्वीर दिखाई दे रही है और अगर आप उन्हें बदलवाना नहीं चाहते है तो आपको दोबारा ऐसे पीडीएफ को भेजने की जरुरत नहीं है |

    फॉर्म भरने के साथ ही सत्यापित और स्कैन की गयी जानकारी को अपलोड करना भी जरुरी है | स्कैन की गयी फाइल का आकर 100 से 300 के अंदर अंदर होना चाहिए साथ ही यह फाइल jpg फॉर्मेट में होनी चाहिए | यह साडी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद इस फॉर्म के प्रिंटआउट को एक लिफाफे में डालकर स्पीड पोस्ट के द्वारा जॉइंट सेक्रेटरी ( परीक्षा विभाग ) दी इंस्टीट्यूट चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ़ इण्डिया , ICAI भवन, इंद्रप्रस्थ मार्ग, नई दिल्ली 110002 पर भेजे |

    सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड ( CA Foundation Admit Card)

    CA फाउंडेशन की परीक्षा में बैठने के लिए आपको Admit Card की जरुरत होती है, Admit Card के बिना आप परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं हो सकते है | ICAI परीक्षा शुरू होने के 21 दिन पहले CA फाउंडेशन एडमिट कार्ड जारी करता है | ICAI ने व्यक्तिगत रूप से एडमिट कार्ड भेजना बंद कर दिया है | अब आप ऑनलाइन ही अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते है | आप अधिक से अधिक 3 बार अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते है | आपको चाहिए की Applacation Form के जारी होते ही उसे तुरंत डाउनलोड कर लें अंतिम समय का इंतजार ना करें |

    प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के बाद अगर आपको उसके केंद्र या माध्यम में किसी तरह की गड़बड़ी मिली है जिसकी वजह आपका फॉर्म भरते समय गलत भर दी गयी जानकारी भी हो सकती है | ऐसे में आप केंद्र और माध्यम की गलती को सुधार भी सकते है |

    CA फाउंडेशन के लिए सुधार प्रक्रिया

    CA फाउंडेशन में गलती को सुधारने के लिए 2 तरह की सुविधा दी गयी है जिसमे से एक में आप बिना किसी फीस के जमा करवाए सुधार करवा सकते है जिसे की correction window कहते है और दूसरे तरीके में आप 1000 शुल्क जमा करवाकर सुधार करवा सकते है |

    फ्री विंडो फैसेलिटी – इस सुविधा में छात्र परीक्षा फॉर्म भरने के एक सप्ताह बाद तक केंद्र और माध्यम की त्रुटि को सुधार सकते है | इस फॉर्म की पूरी जानकारी ICAI के पोर्टल पर दी गयी है |

    सुधार खिड़की फीस के साथ – इस सुविधा में परीक्षा के शुरू होने से एक सप्ताह पहले तक छात्र अपने केंद्र और माध्यम को प्रति आवेदन 1000 रूपये के अनुसार सुधार करवा सकते है | लेकिन किसी भी तरह परीक्षा शुर होने के तुरंत 7 दिन पहले तक किसी भी तरह के सुधार के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाता है |

    छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए प्रवेश पत्र ( Admit Card )के साथ अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ( Registration form) को भी साथ लेकर जायें |

    CA फाउंडेशन रिजल्ट (CA Foundation Result)

    CA फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम बाकी दोनों लेवल इंटरमीडिएट और फाइनल के साथ साथ या उसके आसपास ही घोषित किया जाता है | ICAI सीए फाउंडेशन को भी अन्य दोनों स्तरों के समान ही बनाने की कोशिश कर रही है इसलिए ही सीए फाउंडेशन की परीक्षा का पैटर्न भी बदलकर उसे अब विषय आधारित और वस्तुनिष्ठ दोनों प्रकार का बनाया गया है | CA Foundation की परीक्षा भी मई और नवंबर महीने में सीए के अन्य दोनों चरण सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल के साथ ली जाती है | CA फाउंडेशन रिजल्ट इसकी परीक्षा के 2 महीने बाद घोषित किये जाते है |

    CA फाउंडेशन कोचिंग ( CA Foundation Coaching)

    किसी भी परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए अच्छी तैयारी के साथ एक सही मार्गदर्शन की भी जरुरत होती है और सही मार्गदर्शन आपको VSI Jaipur Coaching में मिलेगा और इसके बारे में हम नहीं हमारा परिणाम बोलता है हर साल VSI की बढ़ती ऑल इंडिया रैंक ( AIR) ने सफलता के नए मापदंड खड़े किये है | हमारे टीचर्स छात्रों की सम्पूर्ण प्रतिभा को निकालते है जिससे की उन्हें प्रथम प्रयास में ही सफलता मिलती है | VSI में केवल छात्रों को पास करने के लिए नहीं बल्कि प्रथम प्रयास में ही अधिक से अधिक अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है | इसलिए सामान्य छात्र भी यहाँ आकर अच्छे प्राप्तांक अर्जित करते है | इसलिए अगर आप भी सीए बनकर अपने सपनो को उड़ान देना चाहते है तो VSI से जुड़े |

    Share:
    Table of Contents
    Open chat
    1
    Hello
    Can we help you?