सीए फाउंडेशन CA कोर्स की पहली सीढ़ी है, और इसे पास करने के बाद ही आपका सीए कोर्स में प्रवेश हो पाता है | इसलिए यह महत्वपूर्ण भी है, अगर आपने सीए फाउंडेशन से ही अच्छे मार्गदर्शन के साथ अच्छी तैयारी की तो पुरे CA कोर्स के लिए आपकी नींव मजबूत हो जाएगी और CA इंटरमीडिएट और CA फाइनल में भी आपको पहले ही प्रयास में सफलता मिलेगी | इसलिए छात्रों को CA फाउंडेशन में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद पहले ही दिन से आपको पूरा लक्ष्य बनाकर इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए |
पहले CA फाउंडेशन की जगह CA कोर्स के एंट्रेंस टेस्ट के रूप में CPT की परीक्षा ली जाती थी | लेकिन CPT को लेकर यह बात कही जाती थी, की CA इंटरमीडिएट और CA फाइनल की तुलना में यह बहुत ही आसान कोर्स है | इसलिए CPT की जगह CA फाउंडेशन कोर्स को लाया गया | CA फाउंडेशन को CPT की तुलना में अधिक कठिन बनाया गया है | जहां CPT में चारों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते थे | वही अब CA फाउंडेशन कोर्स में इसे बदलकर 2 पेपर को ऑब्जेक्टिव और 2 पेपर को सब्जेक्टिव कर दिया गया है |
यदि आप सितंबर 2024 के लिए सीए फाउंडेशन परीक्षा तिथि जानना चाहते हैं। सीए फाउंडेशन सितंबर 2024 के लिए परीक्षा तिथियां 13, 15, 18 और 20 2024 हैं। अधिक विवरण जानने के लिए लिंक देखें।
CA फाउंडेशन के लिए कोचिंग क्यों चुने?
जब हम बात करते है CA कोर्स के पुराने पैटर्न यानि CPT की | तो उसमे 4 पेपर ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर होते थे | और इस समय CA इंटरमीडिएट का पैटर्न पूरा सब्जेक्टिव है | ICAI ने नये एंट्रेंस टेस्ट CA फाउंडेशन में पेपर का पैटर्न आधा CPT और आधा CA इंटरमीडिएट का जैसा रखा है | इसलिए छात्रों को जहा अच्छी स्पीड और जानकारी के साथ ही सब्जेक्टिव पेपर को सॉल्व करने और अच्छे नंबर लाने के लिए प्रश्नो के उत्तर के अच्छे प्रस्तुतिकरण की भी जरुरत होगी | इसलिए छात्रों को इस नए पैटर्न के अनुसार पेपर को सॉल्व करने और अच्छे नंबर लाने के लिए सही मार्गदर्शन की जरुरत है | अच्छे CA Foundation कोचिंग इंस्टीट्यूट को चुनकर छात्र अपनी इस परेशानी को दूर कर सकते है | सीए फाउंडेशन कोर्स की पूरी जानकारी पाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लीक करें – CA Foundation Course Guide in Hindi |
VSI को क्यों चुने CA फाउंडेशन की तैयारी के लिए
विद्यासागर कैरियर इंस्टीट्यूट CA course में आज देश का सबसे बड़ा नाम बन गया है | पिछले कुछ सालों में विद्यासागर ने अच्छे परिणामों से छात्रों और उनके परिवारजन में अपना विश्वास कायम किया है | VSI ने इस वर्ष भी CA Intermediat और CA Final की AIR 1st रैंक देकर और साथ ही CA फाउंडेशन कोर्स में अच्छी पासिंग पर्सेंटेज अपने प्रतिद्वंदियों को काफी पीछे छोड़ दिया है | इस बार CA Intermediate में VSI के छात्र अक्षत गोयल ने अब तक के इंटरमीडिएट के इतिहास में सबसे अधिक अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है | 2019 के CA फाइनल के रिजल्ट में भी VSI के छात्र अजय अग्रवाल ने CA फाइनल के इतिहास में सबसे अधिक अंक 800 में से 650 लाकर VSI की प्रतिस्ठा में चार चाँद लगा दिए | आपको बता दे की पिछले वर्ष 2018 में VSI के ही छात्र अतुल अग्रवाल ने भी 800 में से 618 अंक हासिल कर ऑल इंडिया 1st रैंक हासिल की थी |
VSI में छात्रों को प्रॉपर गाइडेंस के साथ ही उनकी सभी समस्या को हल किया जाता है | और अगर कोई छात्र को किसी भी सब्जेक्ट में समस्या है तो उनके लिए एक्स्ट्रा कोचिंग की सुविधा भी है | VSI में छात्रों को CA फाउंडेशन परीक्षा में पास करने के मकसद से तैयारी नहीं कराइ जाती बल्कि उन्हें हाई स्कोर के लिए तैयार किया जाता है | यहाँ पर पढाई के लिए बेस्ट मेटेरियल के साथ ही समय समय पर मॉक टेस्ट पेपर लिए जाते है| तो अगर आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा है की CA कैसे बने तो विद्यासागर इंस्टीट्यूट से जुड़े और अपनी सफलता सुनिश्चित करें |