CA फाउंडेशन के रजिस्ट्रेशन के के लिए आप दी इंस्टिट्यूट चार्टेड अकॉउंटेंट ऑफ इंडिया(ICAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | CA Foundation Registration in Hindi में जानने के लिए इस लेख में हमने सभी बातों को विस्तार से बताया है| सबसे पहले आपको दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा | इसके अलावा Chartered Accountent के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों के मन में कई तरह के सवाल रहते है जैसे CA Foundation Registration ki Fees क्या है, CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है , सीए फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन के लिए किन किन documents की जरुरत होगी | साथ ही ca foundation ki registration fees क्या है | अगर आपके मन में भी इसी तरह के सवाल है तो परेशान ना हो आज हम आपके इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में देंगे |
सीए की प्रतिष्ठापूर्ण पद के लिए आज बड़ी संख्या में कॉमर्स स्टूडेंट हर साल सीए में प्रवेश लेने के लिए हर साल सीए के एंट्रेंस टेस्ट सीए फाउंडेशन में आवेदन करते है | यह एक कठिन परीक्षा है और इसे पास करने के लिए स्टूडेंट के लिए योग्यता के साथ ही पूरी क्षमता के साथ सीए फाउंडेशन सिलेबस की तैयारी करनी होती है |
सीए फाउंडेशन सीए के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम है जिसे की ICAI ने सीपीटी की जगह रिप्लेस किया है| सीए फाउंडेशन की परीक्षा हर साल मई और नवंबर माह में सीए की अन्य परीक्षा सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल के साथ ली जाती है |
यदि आप जनवरी 2025 के लिए सीए फाउंडेशन परीक्षा तिथि जानना चाहते हैं। सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 के लिए परीक्षा तिथियां 12, 16, 18 और 20 2025 हैं। अधिक विवरण जानने के लिए लिंक देखें।
सीए फाउंडेशन के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | CA foundation Registration Last Date in Hindi
परीक्षा | रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि |
मई 2025 | 1 फ़रवरी |
सितंबर 2025 | 1 मई 2025 |
रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अगर किसी स्तिथि में आप सीए की इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते है तो अगली बार सीए फाउंडेशन की परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की जरुरत नहीं है | आपके द्वारा कराया गया रजिस्ट्रेशन 3 साल के लिए मान्य होता है | इस अनुसार आप 6 बार परीक्षा दे सकते है | और 3 साल के बाद भी आप 300 रूपये देकर दोबारा नवीकरण करवा सकते है |
सीए फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन के लिए आप 12th के बाद आवेदन कर सकते है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने एक स्वतंत्र निकाय की स्थापना की है | इस परीक्षा की सबसे खास बात ये है की इसमें आयु की सीमा नहीं है यानि की आप किसी भी उम्र में सीए बनने के लिए पंजीकरण करवा सकते है इसके साथ ही यहाँ पास प्राप्तांक और कैम्पस प्लेसमेंट के लिए किसी तरह के आरक्षण का प्रावधान नहीं है जो की इस की प्रतिस्ठा को और बढ़ाता है |
CA फाउंडेशन की परीक्षा के लिए लिए आपको 4 महीने पहले आवेदन करना होता है | यह 4 महीने का समय पढाई के लिए है | इस अनुसार ही 2025 में आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 जुलाई रखी गयी थी|
सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (CA Foundation Registration Process in Hindi)
ca foundation के लिए रजिस्टर कराने के लिए आप ICAI की वेबसाइट पर जाकर आसानी से रजिस्टर्ड कर सकते है | यह एक आसान प्रक्रिया है |
- सबसे पहले ICAI की अधिकृत वेबसाइट www.icai.org खोलें |
- अब ऊपर दिखाए गए कई विकल्पों में से STUDENT पर जाकर क्लीक करें |
- अब आपके सामने क्रमानुसार कई विकल्प होंगे उनमे से Course Registration Forms पर जाकर क्लीक करें |
- अब Application Form for Registration to Foundation Course पर जाकर क्लीक करें |
- अब सामने दिए गए फॉर्म पर अपनी पूरी जानकारी नाम, नंबर,लिंग,जन्म समय आदि डालकर अपना पासवर्ड सेट करें|
- फॉर्म भरने के बाद एक OTP आपको अपने दिए गए नंबर पर प्राप्त होगी | इसे सत्यापित करें |
- अब आपके सामने वेबसाइट का एक पेज खुलेगा जिसमें की आपसे सम्बंधित और जानकारियां मांगी जाएगी जिन्हे की आपको भरना होगा | इन जानकारियों को भरने के बाद आपको अपने जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे |
- इसके बाद अगले पेज पर आपके सामने पेमेंट करने के लिए ऑप्शन होंगे | इस पर भुगतान यानि की पैमेंट करने के बाद सिस्टम आपके लिए फॉर्म तैयार कर देगा जिसे की आपको सबंधित डॉक्युमेंट के साथ 7 दिन के अंदर क्षेत्रीय कार्यालय में जमा कराना होगा |
CA फाउंडेशन के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents)
- एक प्रतिष्ठित बोर्ड से 12th पास का प्रमाणपत्र
- एक रंगीन फोटो सीए फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर लगाने के लिए
- अगर छात्र विदेशी है तो सबंधित देश की राष्ट्रीयता की प्रमाणित प्रति
- अगर आप SC/ST/OBC या निःशक्तजन है तो इसकी सत्यापित प्रति
- 10th की सत्यापित मार्कशीट जिसमे आपका नाम और जन्म तारीख और वर्ष दिया गया हो|
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पुरे होने के बाद आपके रजिस्टर्ड पते पर आपकी अध्ययन सामग्री भेज दी जाएगी |
सीए फाउंडेशन की रजिस्ट्रेशन फीस (CA Foundation Registration fees in hindi )
फीस की जानकारी | भारतीय | विदेशी |
फाउंडेशन प्रॉस्पेक्टस | 200 | 20 usd |
रजिस्ट्रेशन फीस | 9000 | 700 usd |
छात्र के जर्नल के लिए सदस्यता (एक वर्ष के लिए) (वैकल्पिक | 200 | 20 usd |
सदस्य जर्नल के लिए सदस्यता (एक वर्ष के लिए) (वैकल्पिक) | 400 | 40 usd |
कुल योग | 9800 | 780 usd |
सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन लेटर (CA Foundation Registration 2025 Letter in Hindi )
ICAI उन सभी छात्रों को रजिस्ट्रेशन लेटर जारी करते है जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया है | यह रजिस्ट्रेशन लेटर आपके पते पर 1 महीने के अंदर पहुंच जाता है | अगर किसी कारणवश यह आपको प्राप्त नहीं होता है तो आप क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है |
जानिए CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन लेटर Online डाउनलोड कैसे करें |
- इसके लिए सबसे पहले ICAI की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर E-Servise पर क्लीक करें |
- ई-सेवाओं पर क्लिक करने के बाद आपको हेड सदस्यों और छात्रों के अंतर्गत पुनर्मुद्रण पत्र मिलेगा।
- वहां आपको उस प्रकार के पत्र का चयन करना होगा जिसे आप प्रिंट करना चाहते हैं यानी CA फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन ।
- अक्षर प्रकार का चयन करने के बाद आपको उम्मीदवार प्रकार यानी छात्र का चयन करना होगा।
- अब, आपको अपना पंजीकरण नंबर और उसके बाद जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
- उपरोक्त विवरण प्रस्तुत करने के बाद आप अपने पत्र का प्रिंट ले सकते हैं।
परीक्षा से पहले क्यों जरुरत है रजिस्ट्रेशन लेटर की
ICAI हमेशा से सलाह देता आया है की आपको आपके प्रवेश पत्र के साथ ही रजिस्ट्रेशन पत्र को भी साथ रखना चाहिए |
प्रवेश पत्र की ना होने पर आप रजिस्ट्रेशन पत्र के द्वारा कुछ प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सीए फाउंडेशन की परीक्षा में बैठ सकते है|
कैसे जाने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्थिति को (CA Foundation Registration Status in hindi )
आपका सीए फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन सही तरह से हो गया है ये जानने के लिए 2 तरिके है जिनसे आप आपके रजिस्ट्रेशन की स्थिति को जान पाएंगे |
- पहले तरिके में सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपने नंबर और पासवर्ड सहित एक मेल प्राप्त होता है जो की यह पुस्टि करता है की आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक कर दिया गया है |
- इसके अलावा आप रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन स्थिति को चैक कर सकते है | अगर आप यह आसानी से कर पाते है तो इसका मतलब आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक कर दिया गया है |
सीए फाउंडेशन में रजिस्टर्ड होने के बाद ICAI अपने छात्रों को निश्चित समय में सीए फाउंडेशन Material उपलब्ध करा देती है | इसके साथ ही 4 महीने का समय छात्रों को अध्ययन के लिए दिया जाता है | इस परीक्षा के लिए आपको सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्टर्ड होना जरुरी है, नहीं तो आप यह परीक्षा नहीं दे पाएंगे |
सीए फाउंडेशन प्रवेश पत्र कब मिलता है (CA Foundation Aadmit Card in Hindi )
CA फाउंडेशन की परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा से डेड महीने पहले आवेदन पत्र (Application Fourm) उपलब्ध कराया जाता है | छात्र इस एप्लिकेशन फॉर्म को ऑनलाइन भरकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है | प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होते है जिन्हे डाउनलोड करके आप परीक्षा के समय लेकर जा सकते है | सीए फाउंडेशन की परीक्षा के 2 महीने बाद इसका रिजल्ट घोषित किया जाता है | जिसे की आप वेबसाइट पर जाकर देख सकते है |
हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल से आपको सीए फाउंडेशन के रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल गयी होगी | सीए फाउंडेशन कोर्स में आप अच्छा परिणाम प्राप्त करें इसके लिए आपको जरुरत है एक मार्गदर्शक की जो आपका सही मार्गदर्शन कर सके और आपकी अंदर की पूरी क्षमता का उपयोग कर आपको सफलता दिलाने में मदद करें| VSI आज सीए की तैयारी के लिए केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पुरे देश में एक जाना पहचाना नाम है| तो आइये VSI के साथ जुड़िये और अपनी सफलता सुकेनिश्चित कीजिये | और एक बार VSI से फाउंडेशन करने के बाद आप सीए और इंटरमीडिएट करने के लिए कही और नहीं जाना चाहेंगे |