Important Announcement

सीए फाउंडेशन का सिलेबस 2024 (CA Foundation Syllabus in Hindi)

Table of Contents

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट इंडिया ने सीए  फाउंडेशन सिलेबस 2024 प्रकाशित कर दिया है |  CA foundation Syllabus in Hindi में जानकारी पाने के लिए यह लेख बहुत ही लाभकारी है और इसमें सीए के पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी दी जा रही है | वे सभी छात्र जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें इस पाठ्यक्रम के अनुसार ही सीए फाउंडेशन की तैयारी करनी होगी | सीए फाउंडेशन की परीक्षा सीए बनने के लिए एंट्रेंस टेस्ट है| यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है, जो इस साल 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके है, और बतौर चार्टेड अकॉउंटेंट अपना कैरियर शुरू करना चाहते है |  

सीए फाउंडेशन में चार पेपर होते है | एक बार CA  फाउंडेशन पास कर लेने के बाद छात्र के सामने कई तरह के पाठ्यक्रम और परीक्षायें आती है जिन्हे पास कर ने वाले छात्र चार्टेड अकाउंटेंट बनते है | लेकिन  आगे की सभी चिंताओं को छोड़कर सबसे पहले अपना पूरा ध्यान सीए फाउंडेशन पर ही केंद्रित करना चाहिए | CA  फाउंडेशन की तैयारी के साथ ही आपकी चार्टेड अकाउंटेंट बनने की यात्रा शुरू होती है | 

लेकिन चार्टेड अकाउंटेंट बनने की इस यात्रा को शुरू करने से पहले आपको इसके पहले पड़ाव यानि की सीए फाउंडेशन के सिलेबस 2024 की पूरी जानकारी रहनी  चाहिए | आज के इस आर्टिकल में हम आपको सीए फाउंडेशन के कोर्स की पूरी जानकारी देंगे | यह आपके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इसे ध्यान से देखें | 

VSI International School Jaipur

सीए फाउंडेशन सीए का पहला चरण है, और इसे पास करने के बाद असल में आपकी सीए बनने की यात्रा शुरू होती है | लेकिन सीए फाउंडेशन 2024 का सिलेबस जानें उससे पहले आपके लिए यह जानना भी बेहद जरुरी है, की इसका स्वरूप कैसा होता है | तो आइये जानते है सीए फाउंडेशन के स्वरुप को |

यदि आप सितंबर 2024 के लिए सीए फाउंडेशन परीक्षा तिथि जानना चाहते हैं। सीए फाउंडेशन सितंबर 2024 के लिए परीक्षा तिथियां 13, 15, 18 और 20 2024 हैं। अधिक विवरण जानने के लिए लिंक देखें।

Check the complete CA Foundation syllabus 2024 in English.

VSI CA Foundation Jan. 2025 Exams

Enrol Now: CA Foundation Classes

CA Foundation Syllabus in Hindi 2024

  1. सीए फाउंडेशन में 4 परीक्षा पत्र होते है | 
  2. प्रत्येक परीक्षा पत्र 100 नंबर का होता है और इसकी समय अवधि 3 घंटे की होती है | 
  3. परीक्षा पत्र 1 और 2 में विषय आधारित प्रश्न पूछे जाते है जबकि परीक्षा पत्र 3 और 4 में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है | 
  4. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंक दिए जाते है | एक गलत उत्तर पर ¼ अंक काट लिए जाते है | 
  5. सीए फाउंडेशन की  परीक्षा को पास करने के लिए प्रत्येक विषय में 40% और सभी विषयों में मिलाकर 50 % अंक लाना जरुरी है  | 
  6. सीए फाउंडेशन की परीक्षा साल में 2 बार – मई और नवंबर में ली जाती है | 
  7. छात्र हिंदी और अग्रेंजी माध्यम से इसकी परीक्षा दे सकते है |
  8. सीए फाउंडेशन के मई और नवंबर की परीक्षा के लिए 4 महीने की अध्ययन अवधि पूरी करनी होगी | इसलिए नवंबर की परीक्षा के लिए आपको 30 जून से पहले और मई की परीक्षा के लिए 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेस्शन करवाना होगा |  

सीए फाउंडेशन सिलेबस 2024 ( CA Foundation Syllabus in Hindi)

परीक्षा पत्र 1 

लेखांकन के सिद्धांत और व्यवहार (100 अंक)

परीक्षा पत्र 2 

व्यापार कानून और व्यवसाय पत्राचार और रिपोर्टिंग (100 अंक)

  • व्यावसायिक कानून (60 अंक)
  •  व्यापार पत्राचार और रिपोर्टिंग (40 अंक)

परीक्षा पत्र 3 

व्यापार गणित और तार्किक तर्क और सांख्यिकी। (100 अंक)

  • व्यावसायिक गणित (40 अंक) और तार्किक तर्क (20 अंक)
  • सांख्यिकी (40 अंक)

परीक्षा पत्र 4 

व्यावसायिक अर्थशास्त्र और व्यावसायिक और वाणिज्यिक ज्ञान (100 अंक)

  • व्यावसायिक अर्थशास्त्र (60 अंक)
  • व्यावसायिक और व्यावसायिक ज्ञान (40 अंक)

सीए फाउंडेशन कोर्स को और डिटेल से समझे

    Get all the details about the CA Foundation Course


    CA Foundation Paper 1 Syllabus in Hindi 

    सिद्धांत और लेखांकन का अभ्यास (100 अंक)

    • सैद्धांतिक ढांचा (Theoretical Framework)
    • लेखा प्रक्रिया (Accounting Process)
    • बैंक समाधान विवरण(Bank Reconciliation Statement)
    • सूची (Inventories)
    • मूल्यह्रास के लेखांकन की अवधारणा (Concept of Accounting of Depreciation)
    • विशेष लेनदेन के लिए लेखांकन (Accounting for Special Transaction)
    • सोल प्रोप्राइटर के अंतिम खाते (Final Accounts of Sole Proprietors)
    • साझेदारी के खाते (Partnership Accounts)
    • नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन के वित्तीय विवरण (Financial Statements of Not-for-Profit Organization)
    • कंपनी खातों का परिचय (Introduction to Company Accounts)
    • मूल लेखा अनुपात (लाभप्रदता, शोधन क्षमता, तरलता और कारोबार) (Basic Accounting ratios)

    CA Foundation Paper 2 Syllabus in Hindi 

    व्यावसायिक कानून और व्यवसाय पत्राचार और रिपोर्टिंग (100 अंक)

    भाग ए : व्यापार कानून (60 अंक)

    • भारतीय अनुबंध अधिनियम, 1872  (The Indian Contract Act, 1872)
    • माल की बिक्री अधिनियम, 1930 ( The Sale of Goods Act, 1930)
    • भारतीय भागीदारी अधिनियम, 1932 (The Indian partnership act, 1932)
    • सीमित देयता भागीदारी अधिनियम, 2008 ( The Limited Liability Partnership Act, 2008)
    • कंपनी अधिनियम, 2013 (The Companies Act, 2013)

    भाग बी: व्यवसाय पत्राचार और रिपोर्टिंग (40 अंक)

    भाग I: संचार

    संचार

    भाग II: वाक्य प्रकार और शब्द शक्ति

    • वाक्य प्रकार
    • शब्दावली रूट शब्द, पर्यायवाची, विलोम, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश क्रिया, Collocations और मुहावरे।

    भाग III: व्यापक मार्ग और नोटबंदी

    • बोध मार्ग
    • नोट बनाना

    भाग IV: लेखन कौशल का विकास

    • मूल लेखन का परिचय
    • प्रिसिस राइटिंग
    • लेख लेखन
    • रिपोर्ट लेखन
    • औपचारिक पत्र लिखना
    • फॉर्मल मेल्स लिखना
    • लेखन फिर से शुरू करें
    • बैठक

    CA Foundation Paper 3 Syllabus in Hindi

    व्यावसायिक गणित, तार्किक तर्क और सांख्यिकी (100 अंक)

    भाग ए: व्यावसायिक गणित (40 अंक)

    • अनुपात और अनुपात, सूचकांक और लघुगणक  (Ratio and Proportions, Indices and Logarithms)
    • समीकरण और मैट्रिसेस (Equations and Matrices)
    • उद्देश्य समारोह के संबंध में उद्देश्य कार्यों और अनुकूलन के साथ रैखिक असमानताएं (Linear Inequalities with Objective Functions and Optimization with respect to Objective Function)
    • धन का सामयिक मूल्य (Time Value of Money)
    • क्रमपरिवर्तन और संयोजन(Permutations and Combinations)
    • अनुक्रम और श्रृंखला (Sequence and Series)
    • सेट, संबंध और कार्य (Sets, Relations and Functions)
    • अंतर और अभिन्न कलन का मूल अनुप्रयोग। (Basic Application of Differential and Integral Calculus)

    भाग बी: तार्किक तर्क (Logical Reasoning) – 20 अंक

    • नंबर सीरीज, कोडिंग और डिकोडिंग (Number Series, Coding & Decoding and odd man out)
    • दिशा परिक्षण (Direction Tests)
    • सीट की व्यवस्था (Seat Arrangement)
    • रक्त संबंध (Blood Relations)
    • न्याय (Syllogism)

    भाग सी: सांख्यिकी (Statistics) – 40 अंक

    • आंकड़ों का सांख्यिकीय विवरण (Statistical Description of Data)
    • केंद्रीय प्रवृत्ति और फैलाव के उपाय (Measures of Central Tendency and Dispersion)
    • संभावना (Probability)
    • सैद्धांतिक वितरण (Theoretical Distributions)
    • सहसंबंध और नियम (Correlation and Regressions)
    • सूचकांक संख्या और समय श्रृंखला (Index Number and Time Series)

    CA Foundation Paper 4 Syllabus in Hindi

    व्यावसायिक अर्थशास्त्र और व्यावसायिक और व्यावसायिक ज्ञान(Business Economics and Business & Commercial Knowledge) (100 अंक)

    भाग ए : व्यावसायिक अर्थशास्त्र (Business Economics) – 60 अंक

    • व्यापार अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Business Economics)
    • मांग और आपूर्ति का सिद्धांत (Theory of Demand and Supply)
    • उत्पादन और लागत का सिद्धांत (Theory of Production and Cost)
    • विभिन्न बाजारों में मूल्य निर्धारण (Price Determination in Different Markets)
    • व्यापार चक्र (Business Cycles)

    भाग बी: व्यावसायिक और व्यावसायिक ज्ञान (Business & Commercial Knowledge) – 40 अंक

    • व्यापार से परिचय (Introduction to Business)
    • व्यापारिक वातावरण (Business Environment)
    • व्यापार संगठन (Business Organizations)
    • व्यापार तरक्की के लिए सरकारी नीतियां (Government Policies for Business Growth)
    • सुविधा व्यवसाय का संगठन(Organizations Facilitating Business)
    • सामान्य व्यापार तकनीक (Common Business Technologies)

    Also Check: CA Foundation Study Material

    Also Check: CA Online Classes 

    सीए फाउंडेशन सिलेबस 2024 की तैयारी के साथ ही छात्रों को ताजा व्यावसायिक गतिविधियों का भी पता रहना चाहिए | इसके लिए कोई भी व्यावसायिक समाचार पत्र को पढ़ें, और इसके साथ ही एक व्यावसायिक न्यूज़ चैनल भी देखें | हमें उम्मीद है की  CA foundation Syllabus in Hindi में आपको सीए के पुरे पाठ्यक्रम की जानकारी मिल गयी होगी |  सीए फाउंडेशन कोर्स के पाठ्यक्रम और उसके स्वरुप पर ध्यान देकर अच्छे से इसकी तैयारी करें | पाठ्यक्रम के हिसाब से दिनचर्या बनाये, और सभी विषयों को समय देकर उनकी अच्छे से तैयारी करें|

    Share:
    Table of Contents
    Open chat
    1
    Hello
    Can we help you?