Important Announcement

सीए इंटरमीडिएट मई 2024 की पूरी जानकारी हिंदी में | CA Intermediate Course Guide in Hindi

Table of Contents

चार्टेड अकाउंटेंट के लिए दी इन्सिटिटयूट चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया ने 3 चरण निर्धारित किये है | इसमें पहले चरण की परीक्षा के लिए CPT परीक्षा हुआ करती थी जिसे की अब बदलकर CA फाउंडेशन कर दिया गया है | 

Chartered Accountant  बनने का दूसरा चरण है CA इंटरमीडिएट कोर्स | CA फाउंडेशन परीक्षा पास करने के बाद छात्र CA इंटरमीडिएट के  लिए आवेदन कर सकते है | CA के इस दूसरे चरण की परीक्षा पहले IPC के नाम से होती थी जिसके स्थान पर 2017 से CA इंटरमीडिएट को लाया गया | CA Intermediate की परीक्षा नवंबर महीने में शुरू होगी | 

इस बार CA के सिलेबस में थोड़ा बदलाव किया गया है जिसमे एक नए विषय को शामिल किया गया है और दो पुराने विषयोँ को हटाया गया है | संशोधित विषय के साथ नए सिलेबस के अनुसार इंटरमीडिएट की परीक्षा में 6 पेपर होंगे | इन 6 पेपर को दो समूह में बांटा गया है और प्रत्येक समूह में 3 पेपर होंगे |

ICAI ने CA इंटरमीडिएट मई 2024 की परीक्षा से पहले परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया था | ये बदलाव आगे की सभी परीक्षाओं के लिए जारी रहेंगे | इन बदलावों के अंतर्गत अब नीचे दिए गए पेपर में बहुविकल्पी प्रश्न होंगे |   

ज़रूर पढ़े: CA इंटरमीडिएट पेपर्स

CA Intermediate New Course Syllabus 2024

  • पेपर-1: उन्नत लेखांकन (100 अंक)
  • पेपर-2: कॉर्पोरेट और अन्य कानून (100 अंक)
  • पेपर-3: कराधान
    • अनुभाग ए: आयकर कानून (50 अंक)
    • अनुभाग बी: वस्तु एवं सेवा कर (50 अंक)
  • पेपर-4: लागत और प्रबंधन लेखांकन (100 अंक)
  • पेपर 5: ऑडिटिंग और आश्वासन (100 अंक)
  • पेपर-6: वित्तीय प्रबंधन और रणनीतिक प्रबंधन (100 अंक)

CA  इंटरमीडिएट  कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता ( CA Intermediate Course Eligibility in Hindi) 

CA फाउंडेशन और CPT को पास करने के बाद छात्र CA इंटरमीडिएट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | 

इसके अलावा एक सीधी भर्ती का तरीका भी है जिसके द्वारा छात्र बिना CPT और CA फाउंडेशन को पास किये बिना सीधा CA इंटरमीडिएट के लिए प्रवेश पा सकते है | आइये जानते है उस सीधी भर्ती के बारे में | 

  1. जिन छात्रों ने कॉमर्स से स्नातक (Graduation) या परा स्नातक (Post Graduation) परीक्षा में 55% से अधिक अंक हासिल किये है, वे CA फाउंडेशन और CPT को पास किये बिना सीधा इंटरमीडिएट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | 
  2. कॉमर्स के अलावा वे छात्र जिन्होंने अन्य विषय से स्नातक या परा स्नात क की परीक्षा 60% अंको के साथ पास की है, वे छात्र भी सीए फाउंडेशन की परीक्षा को पास किये बिना सीधा अपना रजिस्ट्रेशन CA इंटरमीडिएट के लिए करवा सकते है | 
  3. इनके अलावा वे छात्र जिन्होंने दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंट ऑफ़ इंडिया और दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ कम्पनी सेक्रेटरी ऑफ़ इंडिया के इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर लिए है वे छात्र भी CA इंटरमीडिएट के लिए सीधा आवेदन कर सकते है उन्हें भी सीए फाउंडेशन और CPT की परीक्षा पास करने की जरुरत नहीं है | 

CA इंटरमीडिएट परीक्षा के आवेदन (CA Intermediate Course Exam Application in Hindi)

जो भी छात्र फाउंडेशन पास करने के बाद CA इंटरमीडिएट के लिए आवेदन कर रहे है उनके लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद 8 महीने की अध्ययन अवधि पूरी करना जरुरी है इसके बाद ही वे परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है | 

जो छात्र अपने स्नातक (Graduation) के अंतिम वर्ष में है वे भी अनंतिम आधार (Provisional basis) पर CA  इंटरमीडिएट के लिए आवेदन कर सकते है | 

 लेकिन वे अपनी प्रेक्टिकल ट्रेनिंग तभी शुरू कर पाएंगे जब वे अपने स्नातक की परीक्षा को ऊपर बताये गए प्राप्तांको के आधार पर पास करने के प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर देंगे | इस प्रोविज़नल पीरियड के दौरान वे  ITT और OT प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा कर सकते है | लेकिन अगर वे अपनी स्नातक परीक्षा जरुरी प्राप्तांको के आधार पर पास करने का प्रमाण नहीं दे पाते है तो उनका पंजीकरण (Registration) रद्द कर दिया जायेगा | और फीस वापिस नहीं की जाएगी और ना ही समायोजित की जाएगी | इसके अलावा अगर कोई सैद्धांतिक शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आया है तो इस तरह का कोई क्रेडिट नहीं दिया जाएगा | 

जो छात्र CA कोर्स के लिए स्नातक (Graduation) या परास्नातक(Post-Graduation) पास करके सीधी भर्ती के रास्ते से आये है उनके लिए यह ITT और OT प्रशिक्षण को पूरा करना जरुरी है | CA इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने के लिए 9 महीने की ट्रेनिंग करना जरुरी है | 

जो छात्र दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ कम्पनी सेक्रेट्रीज ऑफ़ इंडिया और दी इंस्टीट्यूट कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के इंटरमीडिएट  पास कर चुके है वे इंटरमीडिएट के लिए आवेदन कर सकते है | लेकिन उन्हें भी अन्य सामान्य छात्रों की तरह 8 महीने की अध्ययन अवधि को पूरा करना होगा | 

मई 2024 की CA Inter exam dates का विवरण अंग्रेजी में जानने के लिए छात्र इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

    Get all the details about the CA Intermediate Course



    CA इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ( CA Intermediate Registration Process in Hindi)

    CA इंटरमीडिएट में आवेदन करने के लिए ICAI की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर दिए गए शुल्क (Fees) भरकर आप आवेदन कर सकते है |  फीस भुगतान के सफल होने पर एक पेज खुलेगा | 

    इस पेज का प्रिंटआउट ले ले और उस पर अपने हस्ताक्षर और निचे दिए गए दस्तावेज (Documents) के साथ रीजनल ऑफिस में जमा करवायें | 

    CA फाउंडेशन पास करके आये छात्रों के लिए ( Process for CA Foundation Pass Student )

    1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास अंक तालिका ( marksheet ) की सत्यापित प्रति |
    2. रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो |
    3. अगर छात्र भारत के बाहर किसी अन्य देश से है तो उन्हें वहां की नागरिकता का  प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा | 
    4. अगर छात्र किसी विशेष श्रेणी SC/ST/OBC या निःशक्तजन है तो उन्हें इसका प्रमाणपत्र देना होगा |

    सीए इंटरमीडिएट में सीधी भर्ती से आये छात्रों के लिए ( Process for Direct Entry Pass Student) 

    1. स्नातक(Graduation) या  परा स्नातक (Post Graduation) और ICSI व ICWA इंटरमीडिएट पास करने की सत्यापित मार्कशीट |
    2. रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर लगाने के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो | 
    3. विदेशी छात्रों के लिए उस देश की नागरिकता का प्रमाण पत्र | 
    4. विशेष श्रेणी के छात्रों के लिए SC/ST/OBC और निःशक्तजन के लिए | 

    एक बार फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद  ICAI सभी छात्रों को एक महीने के अंदर उनकी अध्ययन सामग्री डाक के द्वारा भेज  देता है | 

     अगर आप सीए इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो इसकी  पूरी प्रक्रिया जानने के लिए क्लीक करें – CA Intermediate May 2024 Registration procedure in Hindi

    सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस ( CA Intermediate Course Registration Fees in Hindi)

    फाउंडेशन से पास करके आये छात्रों के पास विकल्प है की वे या तो दोनों ग्रुप या एक ग्रुप के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | और सीधी भर्ती प्रक्रिया से आये छात्र प्रॉस्पेक्ट्स की राशि जमा करवाकर दोनों समूहों के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | 

    फीस की जानकारीदोनों ग्रुप (INR)दोनों ग्रुप ($) एकल ग्रुप (INR)एकल ग्रुप ($)
    रजिस्ट्रेशन फीस 15000 11000 
    अध्ययन और गतिविधि शुल्क2000 2000 
    लेख सहायक के रूप में पंजीकरण शुल्क1000   
    कुल फीस 18000100013000600

    यह पूरी फीस एक बार में देनी होगी | जो छात्र सीए कोर्स में सीधी भर्ती से आये है उन्हें इस फीस के अलावा 200 रूपये और विदेशी छात्रों को 20 $ अलग से देने होंगे | 

    इसके साथ ही सीधी भर्ती से आये छात्रों के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण( practical training) से पहले OT और ITT कार्यक्रय के लिए रजिस्टर करवाना होगा ये प्रत्येक प्रशिक्षण 15 दिन का होगा |  सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण ( ITT) कार्यक्रम के लिए 6500 रूपये है इसमें अध्ययन सामग्री  के साथ ही प्रशिक्षण के दौरान चाय और नाश्ते की सुविधा रहेगी | 

    और उन्मुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Program) के लिए 7000 रूपये फीस जमा होगी और इसमें छात्रों  के लिए अध्ययन सामग्री के साथ ही जलपान सुविधा रहेगी | 

    हालाँकि फाउंडेशन पास करके आये छात्र और ICSI और ICWA इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करके आये छात्र यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इंटरमीडिएट के एक समूह या दोनों समूह  की परीक्षा पास करने के बाद कर सकते है | लेकिन इन प्रशिक्षण कार्यक्रम को उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण से पहले करना होगा| 

    CA इंटरमीडिएट परीक्षा फीस ( CA Intermediate Examination Fees)

    एक समूह 1500
    दोनों समूह 2700

    उम्मीदवार एक समूह या दोनों समूह के लिए एक समय में आवेदन कर सकते है | छात्र  ICAI की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर्ड कर सकते है| एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद छात्र लॉगिन करके अपना आवेदन पत्र भर सकते है | अगर यूजर नया है तो उसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा | 

    CA Inter Exam form की डिटेल्स जाने के लिए यहां क्लिक करें।

    सीए इंटरमीडिएट आवेदन पत्र ( CA Intermediate Course Registration Form in Hindi)  

    सामान्यतः ICAI इंटरमीडिएट के लिए आवेदन पत्र 21 दिन में जारी हो जाता है | छात्र सीए इंटरमीडिएट के आवेदन पत्र को वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है | एडमिट कार्ड वेबसाइट से ही डाउनलोड करने होंगे इसे छात्रों को व्यक्तिगत तौर पर नहीं भेजा जाता है | अगर डाउनलोडिंग में कोई दिक्कत आती है तो आप करेक्शन विंडो पर जाकर इन्हें ठीक करवा सकते है | 

    सीए इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 (CA Intermediate Result 2024 in Hindi)

    सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा (CA Intermediate Result) के 2 महीने बाद ICAI द्वारा परिणाम घोषित किया जाता है | नवंबर में हुई परीक्षा के लिए फरवरी के पहले सप्ताह में और मई में हुई परीक्षा के लिए जुलाई मध्य में परिणाम घोषित किये जाते है | 

    CA इंटरमीडिएट कोचिंग के लिए भारत में सबसे अच्छा संस्थान 

    सीए इंटरमीडिएट कोर्स की अच्छी तैयारी के लिए जरुरी है की आप ऐसा शिक्षण संस्थान चुने जो की आपकी पूर्ण क्षमता को बाहर निकलकर और आपकी कमजोरी दूर कर आपको सफलता दर सफलता दिलायें | इसके लिए आपको चुनना चाहिए VSI कोचिंग संसथान को जिन्होंने पिछले 6 वर्षो में 3 ऑल इंडिया रेंक (AIR)  दी है और साथ ही 35 ऑल इंडिया रेंक दी है |

    Share:
    Table of Contents
    Open chat
    1
    Hello
    Can we help you?