Important Announcement

सीए इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन 2025 की पूरी जानकारी – VSI Jaipur

Table of Contents

दी इंस्टीट्यूट चार्टेड अकॉउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) द्वारा CA Intermediate के लिए रजिस्ट्रेशन पुरे साल खुला रहता है | आज के इस आर्टिकल CA Intermediate registration process in hindi में आप सभी जरुरी जानकारी पा सकेंगे| CA इंटरमीडिएट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है , इसकी अंतिम तिथि (Last Date) क्या है |


साथ ही सीए इंटरमीडिएट 2025 के रजिस्ट्रेशन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की जरुरत पड़ेगी और रजिस्ट्रेशन की स्तिथि को कैसे जान सकते है इन सबके बारे में आज हम आपको बताएंगे |


सीए इंटरमीडिएट CA बनने के दूसरे चरण की परीक्षा है | यह परीक्षा वे छात्र दे सकते है, जो सीए के प्रथम चरण यानि की सीए प्रवेश परीक्षा CA फाउंडेशन को पास कर चुके हो | CA इंटरमीडिएट की इस परीक्षा में रजिस्टर्ड करने के लिए कुछ मानदंडों का पालन करना जरुरी है |

सीए इंटरमीडिएट 2025 के लिए अंतिम तिथि ( CA Intermediate 2025 Last Date)

परीक्षारजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि&
मई 2025 के लिए1 जनवरी 2025
सितंबर 2025 के लिए1 जुलाई 2025

CA इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करें 

सीए की सभी परीक्षा के लिए ICAI ने ऑनलाइन व्यवस्था की है जिससे की आज के  समय नामांकन करना बहुत ही आसान हो गया है | आप अपने यूनिक लॉगिन के साथ आसानी से अपने विषयो समूह का चयन करके आसानी से इंटरमीडिएट के लिए रजिस्टर्ड कर सकते है | बाकि की आपकी सभी जानकारियॉ ऑटो जनरेट हो जाएँगी | लेकिन अगर आपकी यूनिक पहचान नहीं है या फिर आप डायरेक्ट एंट्री से अपना सीए इंटरमीडिएट के भर रहे है तो इसके लिए आपको सीए इंटरमीडिएट में नामांकन करने के लिए निचे दी गयी आसान प्रक्रिया का पालन करें |

सीए इंटरमीडिएट मई 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया | CA Inter Registration Process in Hindi

  1. सबसे पहले ICAI की अधिकृत वेबसाइट  www.icai.org पर जायें | 
  2. ऊपर टैब में दिए गए STUDENT पर जाकर क्लिक करें | 
  3. अब सामने आये विकल्प में से Course Registration Forms पर क्लीक करें | 
  4.  अगर आप नए छात्र है तो अपना नाम, नंबर ,लिंग, जन्म तारीख और इ मेल की जानकारी भरें और इसके साथ ही अपना पासवर्ड सेट करें | 
  5. इस फॉर्म को भरने के बाद आपको आपके दिए गए नंबर पर एक OTP प्राप्त होगी उसे सत्यापित करें| 
  6. इसके बाद खुले नए पेज पर आपको 3 तरह की जानकारिया और भरनी होगी | 
  7. सारी व्यक्तिगत जानकारी और योग्यता भरने के बाद निचे मांगे गए डॉक्युमेंट को अपलोड करें |
  8. अब सामने पेमेंट का पेज खुलेगा जहां पर भुगतान करें|
  9. भुगतान सफलतापूर्वक होने के बाद एक नया फॉर्म जनरेट होगा| इस फॉर्म को 7 दिन में जरुरी दस्तावेजों के साथ सबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करायें|

    Get all the details about the CA Intermediate Course


    सीए इंटरमीडिएट के लिए जरुरी दस्तावेज (CA Intermediate Documents in 2025)

    यदि आपने सीए सीपीटी या सीए फाउंडेशन को पास करने के बाद सीए इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे है तो तो आपके पास विकल्प है की आप एक बार में 1 ग्रुप या दोनों ग्रुप में लिए रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प होता है | लेकिन अगर आप डाइरेक्ट रूट के तहत सीधे इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे है तो आपको दोनों ग्रुप के लिए एक बार में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा |

    सीए इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन के लिए फीस चार्ट ( CA Intermediate Registration Fees in Hindi)

    फीस का विवरणदोनों ग्रुप दोनों ग्रुपएक ग्रुपएक ग्रुप
    रजिस्ट्रेशन फीस   15000 11000 
    छात्र गतिविधि शुल्क2000 2000 
    लेख सहायक के रूप में रजिस्ट्रेशन फीस1000   
    कुल फीस 18000100013000    600

    सीए इंटरमीडिएट के लिए स्नातक ( greduation )  और इसके समकक्ष डिग्री के साथ सीधी भर्ती लेने वाले छात्रों को प्रोस्पेक्टस के 200 रूपये फीस के  अलावा देने होंगे |

    इन सभी फीस  के अलावा सीधी भर्ती से आने वाले छात्रों  को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले आईटीटी और ओपी ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए रजिस्टर्ड करवाना होगा | इनमे प्रत्येक के लिए 15 दिन का प्रशिक्षण होगा | 

    ITT ( इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग) प्रोग्राम के लिए 6500  फीस निर्धारित की गयी है | इसमें ICAI द्वारा अध्ययन सामग्री के साथ ही छात्रों को चाय और नाश्ते की व्यवस्था रहेगी | 

    OP ( ओरिएंटेशन प्रोग्राम) के लिए फीस 7000 रुपये निर्धारित की गयी है | इसमें भी ICAI  द्वारा अध्ययन सामग्री के साथ चाय और नाश्ते की व्यवस्था रहेगी|

    हालांकि, सामान्य मार्ग के छात्र या वे छात्र जो ICSI (इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया) या ICWAI (इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) के इंटरमीडिएट स्तर को क्लियर करने के बाद पंजीकृत हैं, दोनों में से किसी एक या दोनों को पास करने के बाद ये प्रशिक्षण पूरा कर सकते हैं। इंटरमीडिएट के समूह लेकिन व्यावहारिक प्रशिक्षण शुरू करने से पहले।

    इसके अलावा वे छात्र जो सामान्य प्रक्रिया या ICSI (इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया) और ICWAI (इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) के इंटरमीडिएट कोर्स को पास कर चुके है और पंजीकृत है वे इंटरमीडिएट के दोनों में से किसी एक या दोनों ग्रुप को पास करने के बाद इस प्रशिक्षण को पूरा कर सकते है| लेकिन इन ट्रेनिंग को उन्हें  व्यावहारिक प्रशिक्षण से पहले शुरू करना होगा | 

    सीए इंटरमीडिएट की स्थिति कैसे जानें ( CA Intermediate Registration Status in Hindi ) 

    अक्सर सीए रजिस्ट्रेशन कर देने के बाद भी छात्रों को लगता है की पता नहीं उनका रजिस्ट्रेशन सही से हुआ है या नहीं | लेकिन इसके लिए ना तो परेशान होने की जरुरत है और ना ही बार बार अपने दोस्तों से पूछने की | आप बेहद आसानी से ऑनलाइन ही जान सकते है की आपका रजिस्ट्रेशन सही तरह से हुआ है या नहीं | 

    1.  इसके लिए सबसे पहले ICAI की वेबसाइट पर जाएँ | 
    2. इसके बाद आपको स्क्रीन के दायीं और इ सर्विस का विकल्प दिखाई देगा | 
    3. इस पेज पर जाने के बाद आपको “Reprint latter” का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लीक करें | 
    4. मांगी गयी जानकारियों को भरें | 
    5. इसके बाद एक पेज आएगा जिसमे आपके रजिस्ट्रेशन की स्थिति दी हुई होगी | 
    6. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में 30 से 40 दिन का समय लगता है |  इसलिए जरुरी है की आप नियमित इसे जांचते रहे| 
    7. अगर यह समय निकल जाने के बाद भी आपके रजिस्ट्रेशन  की स्थिति नहीं पता चलती है , तो आपको ICAI के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर संपर्क करना चाहिए | 
    8. साथ ही सीए सीपीटी और फाउंडेशन के छात्रों को परीक्षा विभाग से अपनी मार्कशीट का इंतजार ना करें इसके बजाय उन्हें चाहिए की इंटरनेट से अपनी मार्कशीट डाउनलोड करके तुरंत इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए | 

    सीए इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन के बाद क्या करें 

    1. अगर आप सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2025के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको 1 जुलाई 2025 से पहले आवेदन करना होगा | 
    2. यह परीक्षा आप सीए इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के 8 महीने बाद दे सकते है | पहले यह  अवधि 9 महीने थी लेकिन कुछ संशोधन के बाद अब इसे 8 महीने कर दिया गया है | सीए इंटरमीडिएट परीक्षा देने  के बाद कुछ समय पश्चात आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते है | 
    3. एक पेशेवर सीए बनने के लिए कई साल का समय लग जाता है | और इसे पास करने के लिए आपको अपनी पूरी मेहनत से समुचित प्रयास करने होंगे | सीए इंटरमीडिएट की परीक्षायें कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है| और इसको पास करने के बाद आप अपने उज्जवल भविष्य की और आगे बढ़ते है|

    आज के इस आर्टिकल में CA intermediate registration in hindi में आपको अंतिम  तिथि , योग्यता, डाक्यूमेंट्स, प्रक्रिया और कैसे रजिस्ट्रेशन की स्थिति को कैसे जान सकते है इसके बारे में बताया | हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी|

    Also Read: CA इंटरमीडिएट पेपर

    Share:
    Table of Contents
    Open chat
    1
    Hello
    Can we help you?