Important Announcement

CA इंटरमीडिएट अध्ययन सामग्री 2025 (CA Intermediate Study Material in Hindi)

Table of Contents

दी इंस्टीट्यूट चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया CA इंटरमीडिएट स्टडी मेटेरियल (CA Intermediate Study material) ऑनलाइन उपलब्ध कराती है | CA इंटरमीडिएट स्टडी मैटेरियल में परीक्षा में आने वाले पुरे पाठ्यक्रम (Syllabus) को शामिल किया गया है | सीए इंटरमीडिएट कोर्स सीए बनने के दूसरे चरण की परीक्षा है | CA Intermediate course में 8 पेपर होते है | ICAI  ने छात्रों की अच्छी तैयारी लिए अध्ययन सामग्री के साथ ही BOS नॉलेज पोर्टल में प्रश्न पत्र, CA इंटरमीडिएट मॉक टेस्ट पेपर और रिवीज़न पेपर सामग्री को भी उपलब्ध करवाया है | सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 (CA intermediate exam in Hindi) में आपको पहली  बार में ही सफलता मिल जाये, इसके लिए आपको एक लक्ष्य बनाकर सही दिशा और लगन के साथ मेहनत करनी होगी | 

इस अध्ययन सामग्री से आप परीक्षा के पैटर्न किन प्रश्नो को अधिक पूछा जाता है , अंको का वितरण तो  जान ही पाएंगे साथ ही आपको अध्ययन के दौरान अपनी कमिओं का पता चलेगा जिनको सुधारकर आप इस परीक्षा में अच्छे अंक ला पाएंगे |  अगर आप CA Intermediate Study Material 2025 का ठीक तरह से अध्ययन करते है तो कठिन से कठिन पेपर में भी समय का सही सदुपयोग करके बिना तनाव के सफलता हासिल कर पाएंगे | 

पढ़े : CA इंटरमीडिएट रिजल्ट के बारे में


CA इंटरमीडिएट कोर्स अध्ययन सामग्री 2025 (CA  Intermediate Course Study Material 2025 ) – नयी योजनानुसार

विषयसंस्करण महीना और वर्ष
ग्रुप  1  
लेखांकन एसएम (मॉड्यूल 1, 2 और 3Accounting SM (Module 1, 2 and 3) जुलाई, 2025 आरटीपी नवंबर, 2025
लेखांकन का विवरण (Accounting Pronouncement )जुलाई, 2025 
कॉर्पोरेट और अन्य कानून (Corporate and Other Laws)जुलाई, 2025 आरटीपी नवंबर, 2025
लागत और लेखांकन प्रबंधन (Cost and Management Accounting)जुलाई, 2025 
कर-निर्धारण (Taxation)- आयकर कानून – SM ( मॉडयूल 1 और 2)जुलाई, 2025 आरटीपी नवंबर, 2025
कर-निर्धारण (Taxation) – अप्रत्यक्ष कर -( मॉड्यूल 1और2) नवंबर 2025 की परीक्षा में वैधानिक बदलाव के साथ सितम्बर 2018 का संस्करण पढ़ें 
ग्रुप 2  
उन्नत लेखांकनजुलाई, 2025 आरटीपी नवंबर, 2025, अध्याय 2,12,13 और 14 संशोधित किये गए है |  
लेखांकन का विवरण (Accounting Pronouncement)जुलाई, 2025 आरटीपी नवंबर, 2025 गाइडेंस नोट पर ध्यान न दें | मूल्यहास के लिए लेखांकन में कंपनी अधिनियम 2013 की अनुसूची देखें | 
अंकेक्षण और एश्योरेंस (Auditing and Assurance)जनवरी 2025 में नवीनीकरण ,  आरटीपी नवंबर, 2025
अंकेक्षण का विवरणजुलाई, 2025 (वॉल्यूम 1 और 2 )
उद्यम की जानकारी जुलाई, 2025
रणनीतिक प्रबंधनजुलाई, 2025
खंड 1 – वित्तीय प्रबंधन जुलाई, 2025
खंड 2 – वित्तीय अर्थव्यवस्थाजुलाई, 2025, पुनर्मुद्रण 2025 वेब पोर्टल में नवीनीकरण कर दिया गया है | 

नोट –  आरटीपी यानि की रिवीजन टेस्ट पेपर.


    Get all the details about the CA Intermediate Course



    CA Intermediate की अध्य्यन सामग्री PDF Format में Download करने के लिए यह क्लिक करे – Click Here.

    Share:
    Table of Contents
    Open chat
    1
    Hello
    Can we help you?