Important Announcement

CA टॉपर बनने के लिए इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

Table of Contents

सीए एक बहुत ही प्रतिष्ठा पूर्ण लेकिन एक कठिन परीक्षा है | हर साल बड़ी संख्या में छात्र इसकी परीक्षा में बैठते है | इस परीक्षा को पास करने के बाद आपके सामने सुनहरे भविष्य के दरवाजे खुल जाते है | लेकिन सीए के छात्र हमेशा इस बात को लेकर परेशान रहते है की वे सीए की इस बहुत ही कठिन परीक्षा को किस तरह बिना किसी परेशानी के एक ही बार में सफलतापूरक पास कर पाएं | 

 अगर जहां एक बड़ी संख्या में छात्र इसकी परीक्षा में फेल हो जाते है वही दूसरी और कुछ छात्र इस परीक्षा में टॉप करते है | आखिर वे क्या बातें है जिसकी वजह से वे छात्र इस परीक्षा में टॉप करते है | CA Course में टॉप करने के लिए सबसे जरुरी है सही मार्गदर्शन और पूर्ण समर्पण के साथ  सही दिशा में की गयी मेहनत | इनके साथ ही नीचे बताई गयी बातों का आप पालन करते है तो आप ना सिर्फ इस परीक्षा में अच्छे नंबरो से पास हो सकते है बल्कि इस परीक्षा में टॉप भी कर सकते है | 

CA फाउंडेशन काफी आसान है 

CA फाउंडेशन का कोर्स बहुत कुछ 12th कॉमर्स से मिलता जुलता है | जिससे की छात्रों को लगता है की वे इसे आसानी से पास कर लेंगे | और क्युकी इसका पास रिजल्ट भी सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल की तुलना में काफी अच्छा होता है इसलिए उन्हें लगता है की इसे पास करना बहुत ही आसान होगा | इस कारन छात्र सीए फाउंडेशन की परीक्षा के लिए आवश्यक  तैयारी नहीं करते है | 

यही वजह है की उन्हें CPT और सीए फाउंडेशन में बहुत ही कम अंक प्राप्त होते है | उनके ये अंक 12th के अंको की तुलना में भी बहुत ही कम होते है | और इन कम अंको के कारन छात्र हताश हो जाते है और वे सोचने लगते है की सीए को पास करना बहुत ही मुश्किल काम है | वे अपना आत्मविश्वास खो बैठते है और इसकी वजह से वी आने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में असफल हो जाते है | 

आत्मविश्वास खो देना 

CA बनने के लिए सबसे जरुरी है मजबूत आत्मविश्वास का होना | कमजोर आत्मिश्वास छात्रों के लिए सीए बनने के बीच में एक रूकावट की तरह होता है जो की छात्रों को इस परीक्षा में पास होने से रोकता है | 

CA फाउंडेशन और 12th की पढाई को एक जैसा मानकर तैयारी करें 

12th कॉमर्स और CA फॉउंडेशन की परीक्षा में थोड़ा फर्क है लेकिन छात्रों को अपने दिमाग में दोनों को एक सामान मानकर इसकी तैयारी शुरू करनी चाहिए | 

महत्वपूर्ण विषयों पर फोकस नहीं करना 

इस बात का ध्यान रखे की पाठ्यक्रम के सभी विषय एक समान महत्वपूर्ण नहीं होते है | कुछ विषय अन्य विषयों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण माने जाते है और कुछ ऐसे विषय होते है जो की बहुत ही कम महत्वपूर्ण होते है | अक्सर छात्र सभी विषयों को एक जैसा महत्व देकर समान तैयारी करते है | बल्कि छात्रों को चाहिए की जो विषय अति महत्वपूर्ण है उन विषयों पर खास तैयारी करनी चाहिए | 

उन छात्रों से मिलना जो की सीए पास नहीं कर पाये 

अक्सर जो भी छात्र सीए बनने की इच्छा रखते है और सीए के लिए आवेदन करते है उनका सामना उन छात्रों से भी होता है जो की सीए पास नहीं कर पाए | क्युकी हर साल कम से कम 70 % छात्र CPT और CA foundaiton की परीक्षा में और 92% छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल हो जाते है | ऐसे में इन छात्रों से मिलकर नए छात्र अपना आत्मविश्वास खो देते है | और परीक्षा में बैठने से पहले ही वे सोचने लग जाते है की वे पास हो पाएंगे नहीं | और बिना आत्मविश्वास के कारन वे असफल हो जाते है | 

बहुत अधिक उम्मीदों का भार 

अधिकांश छात्रों के साथ यह समस्या रहती है की उनकी सारी इच्छायें एक साथ पूरी हो जायें | फीस भी कम लगे मेहनत भी कम करनी पड़े और वे पहले ही प्रयास में पास हो जायें | लेकिन ऐसा नहीं है सीए में आपको सफलता पाने के लिए अच्छी पढाई के साथ उचित मार्गदर्शन की भी जरुरत होती है | सस्ती शिक्षा आपका थोड़ा पैसा तो बचा देगी लेकिन उससे आपका एक साल खराब हो सकता है | लेकिन अधिकांश  छात्र थोड़े से पैसे के कारन गलत संस्थान चुन लेते है जिसका खामियाजा उन्हें परिणाम आने के बाद पता चलता है | 

CA फाउंडेशन की गंभीरता से तैयारी करें 

CA  फाउंडेशन चार्टेड अकाउंटेंट की प्रवेश परीक्षा है और इसमें की गयी तैयारी यह बताती है की आगे आपके परिणाम कैसे आएंगे | इसलिए शुरुआत से ही इसकी अच्छे से तैयारी करें | सभी विषयों पर ध्यान दे और | अगर आपके इसमें अच्छे नंबर आते है तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप प्रथम प्रयास में ही CA इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी सफलता हासिल कर पाएंगे | 

सही कोचिंग चुने 

सीए में कड़ी मेहनत कर परिणाम हासिल करना तो छात्रों के हाथ में है, लेकिन इसके साथ ही अच्छे परिणाम के लिए सही मार्गदर्शन का होना भी जरुरी है| अच्छे संस्थानों प्रोफेशनल द्वारा छात्रों को ना सिर्फ पढ़ाया जाता है, उन्हें समय का कैसे पूरा उपयोग करना है, किन विषयो को विशेष रिवीजन करना है यह बताया जाता है | छात्रों की प्रतिभा का पूरा उपयोग कर उन्हें पहले ही प्रयास में सफलता दिलाने की पूरी कोशिश की जाती है | इसलिए छात्रों को केवल सस्ता और लुभावने विज्ञापन देखकर कोचिंग संस्थान नहीं चुनना चाहिए | 

छात्रों को गत वर्षों के परिणाम और पूरी जानकारी करके ही अच्छे संस्थानों को चुनना चाहिए | क्युकी बिना मार्गदर्शन के आपकी कड़ी मेहनत भी बेकार हो सकती है | इसलिए अगर आप सीए बनना चाहते है तो इसके लिए एक अच्छे कोचिंग को चुनना बहुत जरुरी है जो की आपको CA में सफलता दिला सके | 

सही तरीके से तैयारी करे 

सीए के लिए उन सवालों की तैयारी करे जो की सीए परीक्षा में पूछे जा सकते है |  और अच्छे परिणाम के लिए पिछले साल के पेपर का विश्लेषण करें और उनकी तैयारी करें | 

नकारात्मक छात्रों से मार्गदर्शन ना लें 

अपने सिलेबस और अपनी परीक्षा की तैयारी के बारे में उन छात्रों से बिलकुल भी सलाह या मार्गदर्शन ना लें जिनका व्यवहार नकारात्मक हो | और इसके अलावा उन छात्रों से भी चर्चा करने से बचे जो की पहले की सीए की परीक्षा में फेल हो चुके है | छात्रों को यह सोचना चाहिए की अगर इन छात्रों को सही मार्गदर्शन मिला होता तो उन्हें सीए की परीक्षा में सफलता मिल गयी होती | 

सकारात्मक परिणाम पर ध्यान केंद्रित करें 

सीए परक्षा में टॉप करने के लिए आपका केवल एक ही ध्येय होना चाहिए की आप सीए की परीक्षा में अच्छे से अच्छे नंबर कैसे हासिल  करे | इसके अलावा आपके पास क्या सुविधा है क्या नहीं है , पास हो सकते है या नहीं , पिछले साल के क्या रिजल्ट थे इन सभी बातो पर ध्यान ना देते हुए केवल अपना बेस्ट से बेस्ट देने की कोशिश करे | और अगर आप ऐसा करते है तो आप निश्चित तौर पर एक दिन सीए जरूर बनेंगे | 

Share:
Table of Contents
Open chat
1
Hello
Can we help you?