Mukhyamantri Anuprati Yojana 2025 – 2026

Free Coaching for CA/CMA Foundation

Hostel /Boarding for candidates leaving home to Jaipur for Coaching.

( पंजीकरण हेतु कृपया नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर सम्पर्क करें )

Eligibility:

  • 10th Board Exam cleared 2022, 2023 or 2024
  • Minimum 50% marks in Class X
  • Studying in XI, XII or First year in (Any Stream)
  • Following categories of Candidates:
    SC, ST, OBC, EWS, Minority, MBC , PWD’s
  • Original resident of Rajasthan.
  • Combined Income of Parents & students:
    – Upto Rs. 8,00,000 p.a. (Non Govt Employee)
    – Rajasthan Govt. Employee: Upto level 11 & Income upto Rs. 8,00,000.
    – Central Govt. Employee: Upto level 6 & Income upto Rs. 8,00,000.
  • Not yet availed benefit of Mukhyamantri Anuprati Yojana.
  • Candidate is not Govt. Employee.

Document Verification:

  • Jan aadhar Card
  • Domicile certificate : Updated in Jan aadhar
  • Caste/ Community Certificate : Updated in Jan aadhar
  • Identity proof i.e. Aadhar Card
  • Passport-size photograph
  • Mark Sheet of 10th & 12th : May be updated in Jan aadhar or uploaded
  • Income Certificate (Any one)
    –  Govt. Employee : Income certificate of Govt.
    –  Not Govt. Employee : Last year ITR (Certified copy)
    –  If ITR not filed: Notary & Two Gazetted officer certified certificate.

पात्रता:

  • 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022, 2023 या 2024 में पास की गइ हो
  • दसवीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक आये हों
  • ग्यारहवीं, बारहवीं या प्रथम वर्ष / (किसी भी स्ट्रीम में अध्ययन)
  • उम्मीदवारों की निम्नलिखित श्रेणियां:
    SC, ST, OBC, EWS, Minority, MBC , PWD
  • राजस्थान के मूल निवासी
  • माता-पिता और छात्रों की संयुक्त आय:
    • रु. 8,00,000 तक प्रति वर्ष (सरकार कर्मचारी नहीं हो)
    • राजस्थान सरकार कर्मचारी: स्तर 11 तक और आय रु. 8,00,000
    • केंद्र सरकार कर्मचारी: स्तर 6 तक और आय रु. 8,00,000
  • अभी तक मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का लाभ नहीं मिला
  • उम्मीदवार सरकारी कर्मचारी नहीं है।

दस्तावेज़ की आवश्यकता:

  • जन आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र: जन आधार में अद्यतन
  • जाति/सामुदायिक प्रमाणपत्र: जन आधार में अद्यतन
  • पहचान प्रमाण यानी आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट: जन आधार में अपडेट की जा सकती है या अपलोड की जा सकती है
  • आय प्रमाण पत्र (कोई एक)
    • सरकार कर्मचारी: सरकार का आय प्रमाण पत्र
    • सरकार कर्मचारी नहीं: पिछले वर्ष का आईटीआर (प्रमाणित प्रति)
    • यदि आईटीआर दाखिल नहीं किया गया है: नोटरी और दो राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र

Toppers Review On CM Anuprati Yojana

Register for Free Coaching

    Student Name

    Email Address

    Mobile Number

    Stream

    Category

    School Name

    Present Class

    Registration कैसे करें?

    • सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट खोलो।
    • वहाँ homepage पर “Register here” पे क्लिक करो।
    • फिर Citizen टैब के अंदर ‘Jan Aadhaar’ वाला ऑप्शन चुनो।
    • अब अपना Jan Aadhaar नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर लो।
    • रजिस्ट्रेशन के बाद तुम्हें SSO ID और Password मिल जाएगा। इससे तुम future 
      में apply कर सकोगे और अपनी application status भी check कर पाओगे।

    Application कैसे भरें?

    • दुबारा उसी वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाओ।
    • अब “Login to RajSSO” पर क्लिक करके SSO ID, password और captcha डालकर login कर लो।
    • Login होते ही अपनी profile update कर लो।
    • अब dashboard पर SJMS SMS वाला icon दिखेगा — उस पर क्लिक करो।
    • फिर CM Anuprati Coaching icon पर क्लिक करके application form खोलो।
    • Form में जो भी details मांगी हैं, वो भरो — और जरूरी documents upload कर दो।
    • सब कुछ check करके form submit या save कर दो। Done! 

    कुछ ज़रूरी बातें – ध्यान से पढ़ो!

    • जब सरकार की तरफ से notification आए, तो उसी वक्त e-Mitra या SSO ID से apply करना होगा — सिर्फ Jan Aadhaar कार्ड के ज़रिए।
    • जितने भी documents लगते हैं — जैसे caste certificate, domicile, 10th-12th की mark sheets, income certificate — वो automatic verify हो जाते हैं अगर वो Jan Aadhaar, DigiLocker या Raj e-bolt से linked हैं। Manual upload ज़रूरी नहीं होगा (जहाँ possible हो)।
    • Apply करते वक्त तुम्हें exam और coaching institute चुनना होगा। लेकिन apply तभी कर पाओगे अगर तुम्हारे district और category में seat available होगी।
    • Coaching institute या exam change करना चाहते हो? कोई बात नहीं — last date तक ये option खुला रहता है।
    • अगर तुम्हारा नाम merit list में आता है, तो उसी academic session में join करना ज़रूरी है। अगर delay किया, तो अगले session में benefit नहीं मिलेगा।

    Frequently Asked Questions

    Ques 1. Mukhyamantri Anuprati Yojana क्या है?

    Ans. यह राजस्थान सरकार की एक scheme है जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को competitive exams की तैयारी के लिए मदद करती है।

    Ans. राजस्थान के SC, ST, OBC, MBC या EWS category के वे छात्र जिनकी परिवार की आय ₹8 लाख से कम है, वे आवेदन कर सकते हैं।

    Ans. Anuprati Yojana scheme में CA, CMA, CUET, IIT-JEE, NEET, UPSC, RPSC जैसे कई competitive exams cover होते हैं। VSI Jaipur फिलहाल CA Foundation और CMA Foundation के लिए coaching देता है।

    Ans. Yes, अगर आप Rajasthan ke निवासी हैं और income और category criteria को fulfill करते हैं, तो आप eligible हैं – चाहे आपने private school में पढ़ाई की हो या नहीं।

    Ans. Selection पूरी तरह से merit-based होता है, जिसमें आपकी academic history, household income और category को consider किया जाता है।

    Ans. Students खुद portal के माध्यम से किसी भी government approved institute को select कर सकते हैं।

    Ans. No, ये schemes सिर्फ first-time students के लिए हैं जो government-approved institute में पहली बार admission लेने जा रहे हैं।

    Open chat
    1
    Hello
    Can we help you?